Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार पर गिरी सीरिया की मिसाइल, सेंसेक्स 650 अंक टूटा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    सीरिया पर हमले की अफवाह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। चारो ओर कोहराम मच गया और बाजार करीब 3.5 फीसद लुढ़क कर बंद हुआ। बाजार में भारी गिरावट आने की दूसरी वजहें भी रहीं। देश पर घटता भरोसा और रुपये के 6

    नई दिल्ली। सीरिया पर हमले की अफवाह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। चारो ओर कोहराम मच गया और बाजार करीब 3.5 फीसद लुढ़क कर बंद हुआ। बाजार में भारी गिरावट आने की दूसरी वजहें भी रहीं। देश पर घटता भरोसा और रुपये के 68 तक टूटने से भी बाजार फिसले। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 651.47 अंक टूटकर 18,234.66 और निफ्टी 209.30 अंक टूटकर 5,341.45 पर बंद हुए। मिडकैप शेयरों में 1.86 फीसद की गिरावट आई। स्मॉलकैप शेयरों में तकरीबन 1 फीसद की कमजोरी आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत एशियाई संकेतों की वजह से बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की। लेकिन, रुपये में कमजोरी आने की वजह से शुरुआती कारोबार में ही बाजार फिसले। कारोबार के पहले 2 घंटों में रुपये के 67 के करीब पहुंचने से बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरा और निफ्टी 5500 के स्तर पर पहुंचा।

    इसके बाद देश की रेटिंग घटने के खतरे से बाजार में गिरावट गहराई। दिन के ऊपर स्तरों से सेंसेक्स 521 अंक और निफ्टी 160 अंक टूटे। रुपया भी 67 का अहम स्तर पार कर गया। कारोबार के आखिरी घंटे में सीरिया पर हमले की खबर से बाजारों में हाहाकार मच गया। साथ ही, रुपये के 68 के पार चले जाने से भी बाजार पर दबाव बना। सुस्त शुरुआत के बाद यूरोपीय बाजारों में कमजोरी बढ़ी है। सीएसी और डीएएक्स में 0.5 फीसद से ज्यादा की गिरावट है। एफटीएसई 0.25 फीसद फिसला है।

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 फीसद से ज्यादा की गिरावट आई है। रुपये ने 68 के अहम स्तर को पार लिया है। सोमवार को रुपया 66 पर बंद हुआ था।

    गौरतलब है कि सोमवार को बाजार खुलते ही अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 66 के स्तर को पार करते हुए (39 पैसे की गिरावट के साथ) 66.09 पर खुला था और 66 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, शुक्रवार को 1 डॉलर की कीमत 65.70 थी। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स भी बीते सत्र में 266.41 अंक चढ़कर 18,886.13 और निफ्टी 78.95 अंक चढ़कर 5,550.75 पर बंद हुये थे।