सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, फार्मा सेक्टर में दिखी खरीदारी

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 10:20 PM (IST)

    सेंसेक्स 5.94 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 26,298.69 के स्तर पर और निफ्टी 3.15 अंकों की बढ़त के साथ 8111.60 के स्तर पर बंद हुआ है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 5.94 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 26,298.69 के स्तर पर और निफ्टी 3.15 अंकों की बढ़त के साथ 8111.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा सेक्टर में

    अगर इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए है। सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा (1.76 फीसदी) में देखने को मिली है। बैंक (0.94 फीसदी), एफएमसीजी (0.90 फीसदी), मेटल (0.84 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.66 फीसदी), प्राइवेट बैंक (1.04 फीसदी) और रियल्टी (1.00 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, मिडकैप (0.06 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.56 फीसदी) कमजोरी के साथ बंद हुए है।

    इंडेक्स परिवर्तन (%)
    निफ्टी बैंक -0.94
    निफ्टी ऑटो 1.02
    निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.01
    निफ्टी एफएमसीजी -0.90
    निफ्टी आईटी 1.62
    निफ्टी फार्मा 1.76
    निफ्टी मेटल -0.84
    निफ्टी पीएसयू बैंक -0.66
    निफ्टी प्राइवेट बैंक -1.04
    निफ्टी रियल्टी -1.00

    5.50 फीसदी से ज्यादा उछला एशियनपेंट का शेयर

    दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी एशियनपेंट (5.52 फीसदी), जील (4.37 फीसदी), आईशर मोटर्स (3.72 फीसदी), टेकएम (3.24 फीसदी) और टीसीएस (3.13 फीसदी) के शेयर्स में दिखी है।

    दिग्गज शेयर्स परिवर्तन (%)
    एशियनपेंट 5.52
    जील 4.37
    आईशर मोटर्स 3.72
    टेकएम 3.24
    टीसीएस 3.13

    वहीं गिरावट हिंडाल्को (3.82 फीसदी), आईटीसी (3.58 फीसदी), ऑरोफार्मा (3.12 फीसदी), सनफार्मा (3.09 फीसदी) और सिप्ला (2.97 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

    गिरावट वाले शेयर्स परिवर्तन (%)
    हिंडाल्को 3.82
    आईटीसी 3.58
    ऑरोफार्मा 3.12
    सनफार्मा 3.09
    सिप्ला 2.97

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें