सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी चिंता की चपेट में आया शेयर बाजार

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 11:11 PM (IST)

    सेंसेक्स 200.88 अंक टूटकर 26525.46 पर बंद हुअा। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 65.85 अंकों की गिरावट के साथ 8140.75 पर बंद हुअ ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई, प्रेट्र । कैबिनेट के फैसलों के चलते चार सत्रों बाद बुधवार को बाजार में आई तेजी अगले ही दिन विदेशी चिंता में छूमंतर हो गई। निवेशकों की बिकवाली की वजह से गुरुवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 200.88 अंक फिसलकर 26525.46 पर बंद हुआ। बीते दिन यह संवेदी सूचकांक 330.63 अंक उछला था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी बुधवार को 65.85 अंक गंवाकर 8140.75 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े- फिर बढ़े पेट्रोल अौर डीजल के दाम, नई दरें आज से लागू

    कैबिनेट ने बुधवार को विमानन नीति और एसबीआइ में सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी दी। इसकी वजह से दलाल स्ट्रीट में चार सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया था। मगर इन फैसलों का असर एक दिन से ज्यादा नहीं चल पाया। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने (ब्रेक्सिट) और फेडरल रिजर्व की ओर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान घटाने से यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई।

    बैंक ऑफ जापान की ओर से प्रोत्साहन पैकेज को लेकर कोई फैसला नहीं लेने की वजह से एशियाई बाजार लुढ़क गए। विदेशी चिंताएं निवेशकों पर हावी होने से गुरुवार को घरेलू बाजार भी बिकवाली का शिकार बन गया।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26686.03 अंक पर कमजोर खुला। यही इसका ऊंचा स्तर भी रहा। बाद में बिकवाली के दबाव में एक समय यह सूचकांक 26314.91 अंक को छू गया। इस दिन सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 19 के शेयर नुकसान में रहे, जबकि 11 में बढ़त दर्ज हुई।

    पढ़ें- टॉप 50 बैंकों में शामिल होने को तैयार भारतीय स्टेट बैंक, अब बनेगा महाबैंक

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें