शेयर बाजार में भारी बिकवाली 253 अंक टूटा शेयर बाजार, निफ्टी भी 7500 के नीचे
सेंसेक्स 253.11 अंकों की गिरावट के साथ 24,551.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78.15 अंकों की गिर ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में बिकवाली से आई गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शुरूआती कारोबार में बना बिकवाली का माहौल बाजार बंद होने तक बना रहे जिससे सेंसेक्स में 253 अंकों की गिरावट देखने को मिली वहीं निफ्टी भी भारी बिकवाली की वजह से 7500 के स्तर से नीचे चला गया।
बाजार बंद होने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 253.11 अंकों की गिरावट के साथ 24,551.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,460.60 के स्तर पर बना हुआ है।
रूपये की बात करें तो रुपये में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू होता नजर आया। कल की गिरावट के बाद आज रुपये की कमजोरी का दायरा और बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 67.22 पर खुला है। वहीं सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 67.11 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि कल के कारोबार में 1 डॉलर की कीमत 67 रुपये के नीचे भी आई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।