सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बड़ा ऐलान: सहारा देगा 56 हजार नई नौकरियां

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2014 11:53 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के जरिये सेबी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सहारा समूह ने एक घोषणा से सबको चौंका दिया। सुप्रीम कोर्ट पिछले काफी समय से सहारा समूह से निवेशको ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जरिये सेबी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सहारा समूह ने एक घोषणा से सबको चौंका दिया। सुप्रीम कोर्ट पिछले काफी समय से सहारा समूह से निवेशकों को दिये गए 20,000 करोड़ रुपये के स्त्रोत को पेश करने की मांग कर रहा है, लेकिन सहारा उनकी कोई बात नहीं सुन रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की जांच में फंसे ग्रुप ने एक अप्रत्याशित घोषणा में कहा है कि वह इस साल 56,000 नए कर्मचारियों की नियुक्ति तथा करीब 32,400 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि समूह निवेशकों का 20,000 करोड़ रुपए लौटाने के मामले में शेयर बाजार विनियामक सेबी के साथ लंबे विवाद में उलझा हुआ है, जो इस समय उच्चतम न्यायालय के समक्ष है।

    अभी देश नहीं छोड़ सकेंगे सुब्रत राय

    समूह ने अखबारों में दिए गए 3 पृष्ठ के विज्ञापन में देश और देश से बाहर की अपनी विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों के लिए वरिष्ठ स्तर पर कार्यकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। विज्ञापन के अनुसार 56,000 नई रिक्तियां 2014 तक अंत तक पूरी करने की योजना है। साथ ही, अपने आपको सहारा इंडिया परिवार कहने वाले सहारा समूह ने कहा है कि वह अगले 3 साल में 4 लाख लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    सहारा मुखिया 22 हजार करोड़ का स्त्रोत बताओ, नहीं तो जांच के लिए तैयार रहो

    जिन कारोबारों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं उनमें एफएमसीजी एवं खुदरा, डेयरी, पोल्ट्री, महंगे जमीन-जायदाद एवं जीवनशैली, खाद्य फैक्ट्री, सस्ते मकान, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, शिक्षा और समुद्री पर्यटन (सहारा वाटर होम्स) शामिल हैं। रोजगार के मौकों के अलावा समूह ने 32,394 करोड़ रुपए की राशि की निवेश योजना का भी घोषित की है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें