सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को 12 औद्योगिक लाइसेंस

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2016 09:20 AM (IST)

    रिलायंस के मुताबिक रिलायंस के इस क्षेत्र में आने से सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया प्रोग्राम को सहारा मिलेगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस डिफेंस को डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्टियल पॉलिसी और प्रमोशन (डीआईपीपी) ने 12 इंडस्टियल लाइसेंस की मंजूरी दी है। ये कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहयोगी कंपनी है। डीआईपीपी के लाइसेंस से रक्षा सेक्टर में हलचल मचेगी। कंपनी के मुताबिक रिलायंस के इस क्षेत्र में आने से सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया प्रोग्राम को सहारा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को एरोस्पेस, मिलिट्री एयरक्राफ्ट, हैलीकॉप्टर बनाने का लाइसेंस मिला है। हैलीकॉप्टर के सेगमेंट में कंपनी को करीब 20 हजार करोड़ के कारोबार का अवसर दिख रहा है। इसके अलावा 160 से 200 छोटे-बड़े हैलीकॉप्टर की और जरूरत है जिससे कंपनी के सामने 50 हजार करोड़ के कारोबारी अवसर होंगे।

    पढ़ें-टी-20 वर्ल्ड कपः रिलायंस जियो छह स्टेडियम में देगी मुफ्त वाईफाई सेवा

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें