Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम को फेल नहीं होने देंगे : रघुराम राजन

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2016 08:54 AM (IST)

    बैंकों के डूबते कर्ज को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रिजर्व बैंक बहीखातों की सफाई के आदेश को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है।

    कोच्चि। बैंकों के डूबते कर्ज को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रिजर्व बैंक बहीखातों की सफाई के आदेश को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने साफ कर दिया कि सभी बैंकों को अपनी बैलेंसशीट को साफ-सुथरा बनाने का अभियान जारी रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हां, इस काम की वजह से भारी घाटे का शिकार बन रहे बैंकों को पूरा समर्थन मिलेगा। सरकार और आरबीआई दोनों ही बैंकिंग तंत्र को फेल नहीं होने देंगे।

    राजन ने सभी बैंकों को मार्च, 2017 तक अपने बहीखाते दुरुस्त करने का आदेश दे रखा है। इसके लिए बैंकों को अपने फंसे कर्जे (एनपीए) के लिए बड़ी धनराशि का प्रॉविजन करना पड़ रहा है। यही कारण है कि बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई समेत कई सरकारी बैंकों ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में रिकॉर्ड घाटे दिखाए हैं।

    इसकी वजह से कई विशेषज्ञ बैंकों की स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं। ऐसे ही माहौल में यहां एक कार्यक्रम के दौरान गवर्नर ने आश्वस्त किया कि बैंकिंग सिस्टम को हर हाल में महफूज रखा जाएगा।