ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने एफडी पर ब्याज दरें घटाई नई
सार्वजनिक क्षेत्र के ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने कहा है कि एक करोड़ रुपये से कम राशि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 0.25 से 0.50 फीसद तक कटौती की जाएगी। ब्याज दर में कमी सोमवार से प्रभावी होगी।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2016 10:12 PM (IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने कहा है कि एक करोड़ रुपये से कम राशि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 0.25 से 0.50 फीसद तक कटौती की जाएगी। ब्याज दर में कमी सोमवार से प्रभावी होगी।
बैंक ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचना भेजी है कि सभी तरह की एफडी पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला किया गया है। यह कटौती 28 मार्च से प्रभावी होगी।(वार्षिक ब्याज दर फीसद में)अवधि ---- मौजूदा ब्याज ---- नई ब्याज दर
31 से 45 दिन -- 6 -- 5.5 46 से 90 दिन -- 6.5 -- 6 91 से 179 दिन -- 6.75 -- 6.25 एक से दो साल -- 7.75 --- 7.5 दो से तीन साल -- 7.50 --- 5.25 तीन से पांच साल - 7.50 -- 7.25 पांच से दस साल - 7.50 -- 7.25