Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चे तेल की ठंडक से कंपकंपाया बाजार

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Dec 2014 09:39 PM (IST)

    दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में जारी गिरावट के बीच निवेशकों ने रिलायंस और ओएनजीसी की अगुआई में चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 251.33 अंक लुढ़ककर 27350.68 अंक पर पहुंच गया

    मुंबई। दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में जारी गिरावट के बीच निवेशकों ने रिलायंस और ओएनजीसी की अगुआई में चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 251.33 अंक लुढ़ककर 27350.68 अंक पर पहुंच गया। इसी के साथ इसने तीन साल में किसी एक हफ्ते के दौरान सबसे बड़ी गिरावट भी दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1107.42 अंक यानी 3.79 फीसद नीचे आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68.80 अंक टूटकर 8224.10 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत का भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा।


    सोना सुधरा, चांदी उछलीः विदेश में नरमी के बावजूद शादी-विवाह के सीजन की छिटपुट खरीदारी के चलते शुक्रवार को सोना 10 रुपये सुधर गया। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 27 हजार 310 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुई। बीते दिन इसमें 170 रुपये की गिरावट आई थी। औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने के कारण चांदी 38 हजार 560 रुपये प्रति किलो हो गई।