सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चा तेल छह माह के उच्चतम स्तर पर

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 04:32 PM (IST)

    लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.11 डॉलर की तेजी के साथ 48.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 49.08 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर क ...और पढ़ें

    Hero Image

    लंदन (रायटर)। नाइजीरिया में उत्पादन प्रभावित होने तथा गोल्डमैन सैक्स के भंडार में कमी के अनुमान से कच्चा तेल में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही और पिछले साल नवंबर के बाद पहली बार यह 49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के पार पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.11 डॉलर की तेजी के साथ 48.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 49.08 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर को छूने में भी कामयाब रहा था। अमेरिकी स्वीट क्रूड का जून का वायदा भी 1.21 डॉलर ऊपर 47.42 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया के विभिन्न तेल उत्पादक देशों में 37.5 लाख बैरल रोजाना की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे अतिभंडारण की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है और कीमतों में तेजी आई है।

    गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि कच्चा तेल के अतिभंडारण की स्थिति में उम्मीद से पहले सुधार आना शुरू हो गया है। उसने कहा कि मई में बाजार में भंडार में कमी आने का अनुमान है क्योंकि एक ओर मजबूत मांग आ रही है तो दूसरी तरफ उत्पादन तेजी से घट रहा है। इससे भी कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं।

    पढ़ेंः पेट्रोल 83 पैसे और डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें