Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया का लुमिया पर फिर दांव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नोकिया ने भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक बार फिर लुमिया पर दांव खेला है। कंपनी ने सोमवार को छह इंच स्क्रीन वाले फैबलेट लुमिया-1520 को 46,

    नई दिल्ली। नोकिया ने भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक बार फिर लुमिया पर दांव खेला है। कंपनी ने सोमवार को छह इंच स्क्रीन वाले फैबलेट लुमिया-1520 को 46,999 रुपये में उतरा है।

    नोकिया इंडिया के एमडी पी. बालाजी ने बताया कि लुमिया के लिए भारत दुनिया के तीन सबसे बड़े बाजारों में शामिल है। इसलिए हमने विंडो-8 से लैस फोन उतारा है। इस फोन में 2.2 गीगाह‌र्ट्ज का क्वाड कोर स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर, 1080 पिक्सल फुल एचडी स्क्रीन, 20 मेगापिक्सल कैमरा और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। उपभोक्ता इस फोन में 64 जीबी तक का कार्ड लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुमिया-1520 में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी दिया गया। इसकी मदद से उपभोक्ता वर्ड, पावर प्वाइंट और एक्सेल फाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे और मूल कॉपी अलग रखी जा सकेगी। बालाजी ने बताया कि लुमिया सीरीज में हम आठ महीने के अंदर 10 फोन भारत में उतार चुके हैं। दो साल पहले लांच हुई लुमिया सीरीज के 3.6 करोड़ स्मार्टफोन दुनियाभर में बिक चुके हैं। हमने इस फोन को माइक्रोसॉफ्ट की मदद से बिजनेस क्लास के लिए तैयार किया है। यह लाल, काले, पीले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा।

    पढ़ें: नोकिया पर दस हजार करोड़ का टैक्स!