सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के पास नहीं है कोई गाड़ी और जमीन, जेब में कैश 29700

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 10:54 AM (IST)

    भाजपा की उम्मीद और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की घोषित कुल संपत्ति 1.51 करोड़ रुपये है। नरेंद्र मोदी जोकि गुजरात में वडोद ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद। भाजपा की उम्मीद और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की घोषित कुल संपत्ति 1.51 करोड़ रुपये है। नरेंद्र मोदी जोकि गुजरात में वडोदरा लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके पास न कोई वाहन है न ही प्रॉपर्टी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को भरे गये शपथ पत्र के मुताबिक, मोदी की चल संपत्ति 51,57,582 रुपये है। जिसमें बैंक में जमा कैश और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल है। इसके अलावा, हाथ में मौजूद नकद राशि 29,700 रुपये और चार अंगूठियां जिनकी लागत 1.35 लाख रुपये है। (शपथ पत्र में मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्‍‌नी के रूप में स्वीकारा है।)

    घोषित संपत्तियों के मुताबिक, मोदी के पास कोई वाहन नहीं है और न ही उन्होंने पिछले दो साल में कोई ज्वैलरी खरीदी है। उनके पास गांधीनगर में एक घर है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है। घर के अलावा उनके पास कोई जमीन या प्रॉपर्टी नहीं है। मोदी की आय वित्त वर्ष 2012-13 के लिए भरे गए आयकर रिटर्न के तहत 4,54,094 रुपये है। वहीं, साल 2012 चुनाव से पहले भरे गए रिटर्न के मुताबिक, मोदी की आय वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान 1,50,630 रुपये थी। साल 2012 में मोदी की कुल घोषित संपत्ति 1.33 करोड़ रुपये और हाथ में मौजूद कैश 4,700 रुपये था। उस वक्त शपथ पत्र के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति 33,42,842 रुपये थी। 2014 में घोषित संपत्ति के अनुसार, मोदी ने 18 लाख रुपये का वित्तीय निवेश जोड़ा है। इसमें दो साल के दौरान बैंक में मौजूद कैश, फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत योजनाएं हैं।

    पढ़ें : अबकी बार किसकी सरकार.लेकर आया डॉलर की बहार

    पढ़ें : मोदी के विज्ञापन पर 10 हजार करोड़ खर्च

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें