Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कॉम्पैक्ट कार उतारेगी मारुति

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2014 09:29 PM (IST)

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी छोटी कारों के मॉडलों में व्यापक फेरबदल करने जा रही है। पिछले कुछ वर्षो से बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट से परेशान कंपनी ने यह फैसला किया है। इसके तहत ए-स्टार, जेन एस्टिलो जैसे मॉडलों को बाजार से हटा लिया जाएगा।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी छोटी कारों के मॉडलों में व्यापक फेरबदल करने जा रही है। पिछले कुछ वर्षो से बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट से परेशान कंपनी ने यह फैसला किया है। इसके तहत ए-स्टार, जेन एस्टिलो जैसे मॉडलों को बाजार से हटा लिया जाएगा। साथ ही नई तकनीक पर आधारित एक नई कॉम्पैक्ट कार भी मारुति उतारने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ग्रामीण इलाकों को मिलेगा मारुति सुजुकी का खास तोहफा

    कंपनी सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में एसयूवी व एमपीवी का बाजार तेजी से बढ़ा है। मगर अगले एक दशक तक भारतीय बाजार में छोटी कारों का ही बोलबाला रहेगा। काफी विचार विमर्श के बाद कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडलों को बदलने का फैसला किया है। अगले महीने होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में कंपनी नई कॉम्पैक्ट कार बाजार में उतारेगी। माना जा रहा है कि कंपनी की नई पेशकश स्वाचालित तकनीक पर आधारित होगी। कंपनी काफी दिनों से इस तकनीक पर काम कर रही है। इसके बारे में कुछ महीने पहले ही कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अमेरिका में 90 फीसद कारें स्वाचालित तकनीक पर आधारित हैं, जबकि जापान में 95 फीसद। भारत में सिर्फ दो फीसद कारें ही स्वाचालित तकनीक वाली है। अगर प्रतिस्प‌र्द्धी कीमत, ज्यादा माइलेज वाली छोटी कॉम्पैक्ट कार भारत में उतारी जाए तो उसे काफी पसंद किया जा सकता है।

    कभी भारतीय कार बाजार में एकमात्र छोटी कार बनाने वाली मारुति की बाजार हिस्सेदारी पिछले कुछ वर्षो में घटकर 40 फीसद पर आ गई है। बाजार की मौजूदा सुस्ती की वजह से कंपनी ने पिछले एक वर्ष में एक भी नई कार लांच नहीं की है। मगर माना जा रहा है कि वर्ष 2014 में कंपनी की तीन नई कारें बाजार में आएंगी। इसकी शुरुआत कॉम्पैक्ट कार से होगी। इसके अलावा एक और स्पोटर््स यूटिलिटी व्हीकल्स [एसयूवी] भी पेश की जाएगी। वर्ष के अंत तक कंपनी एक बार फिर थ्री बॉक्स कार बाजार में नई लांचिंग के साथ किस्मत आजमाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner