Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की कारें 10 हजार तक महंगी

    गुवाहाटी। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने की बुधवार को घोषणा कर दी। अक्टूबर के पहले हफ्ते से कंपनी की कारें 10 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी। कमजोर रुपये से लागत में इजाफे को देखते हुए मारुति ने यह कदम उठाया है। इससे पहले हुंडई, टाटा मोटर्स, जनरल मोटर्स, टोयोटा सहित कई कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।

    By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    गुवाहाटी। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने की बुधवार को घोषणा कर दी। अक्टूबर के पहले हफ्ते से कंपनी की कारें 10 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी। कमजोर रुपये से लागत में इजाफे को देखते हुए मारुति ने यह कदम उठाया है। इससे पहले हुंडई, टाटा मोटर्स, जनरल मोटर्स, टोयोटा सहित कई कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारों का कहना है कि कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के कंपनियों के फैसले से त्योहारी सीजन में बिक्री पर असर पड़ सकता है। पहले से सुस्त कार बाजार को इससे और झटका लगेगा। मारुति सुजुकी के मुख्य परिचालन अधिकारी [बिक्री और विपणन] मयंक पारीख ने दाम बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि लागत पहले ही काफी बढ़ चुकी है।

    इसके बावजूद कंपनी रुपये के स्थिर होने का इंतजार करती रही। मगर अब इसे ज्यादा दिनों तक सहन करना मुश्किल हो गया है। कंपनी ने न्यूनतम तीन हजार रुपये और अधिकतम दस हजार रुपये की वृद्धि की है। इससे पहले इसी साल जनवरी में मारुति ने कारों के दाम 20 हजार रुपये तक बढ़ाए थे।