Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस गुजरात में करेगी 1 लाख करोड़ का निवेश: अंबानी

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jan 2015 12:22 PM (IST)

    वाइब्रेंट गुजरात समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे तेजी गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'मेक इन इंडिया' की तारीफ करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से देश में

    गांधीनगर। वाइब्रेंट गुजरात समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे तेजी गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'मेक इन इंडिया' की तारीफ करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से देश में एक नया उत्साह आया है। अंबानी ने एक कहा कि रिलायंस गुजरात में 100,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दूसरी ओर कुमारमंगलम ग्रुप ने भी गुजरात में बीस हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी भी हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात में सातवीं बार 'वाइब्रेंट गुजरात' का आयोजन किया जा रहा है।

    गुजरात में निवेश बढ़ाने के मकसद से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में यूरोप, जापान तथा कनाडा के कई मंत्री भी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 50 से अधिक सीईओ भी शामिल हो रहे हैं। समिट 13 जनवरी तक चलेगी।

    पढ़ेंः बिल क्लिंटन, बिल गेट्स और मार्क जगरबर्क एक मंच पर

    comedy show banner
    comedy show banner