Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक घटा सकता है ब्याज दर

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2015 09:00 PM (IST)

    रिटेल में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर कम हो गई है और अगस्त में इसके और घटने की संभावना है। प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों ने उम्मीद उताई कि भारतीय रिजर्व बैंक सितंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिग ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाएगा।

    मुंबई। रिटेल में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर कम हो गई है और अगस्त में इसके और घटने की संभावना है। प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों ने उम्मीद उताई कि भारतीय रिजर्व बैंक सितंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिग ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, डीबीएस और एसबीआई रिसर्च के मुताबिक महंगाई के आंक़़डे बताते हैं कि इसमें गिरावट का दबाव इसके पिछले साल के आधार प्रभाव से भी आगे ब़़ढकर है। इसे देखते हुए रिटेल महंगाई रिजर्व बैंक की जनवरी 2016 तक के 6 प्रतिशत के लक्ष्य के दायरे में है। आधिकारिक आंक़़डों के मुताबिक खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में सालाना स्तर पर 3.78 प्रतिशत रही। ऐसा सब्जी, फल और अनाज समेत कुछ उत्पादों की कीमत कम रहने के मद्देनजर हुआ। विशेषषज्ञों के मुताबिक खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के 6 प्रतिशत सीपीआई लक्ष्य के अनुरूप है।