Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिम बजट पर रहेगी शेयर बाजार की नजर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2014 04:14 AM (IST)

    शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह मुख्य रूप से वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट पर रहेगी। अंतरिम बजट सोमवार 17 फरवरी को पेश होगा। केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम सोमवार को संसद में लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। इसका मकसद आगामी चुनाव से पहले सरकार द्वारा किए जाने वाले खर्च के लिए संसद से अनु

    नई दिल्ली। शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह मुख्य रूप से वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट पर रहेगी। अंतरिम बजट सोमवार 17 फरवरी को पेश होगा।

    केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम सोमवार को संसद में लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। इसका मकसद आगामी चुनाव से पहले सरकार द्वारा किए जाने वाले खर्च के लिए संसद से अनुमति लेना होगा। चुनाव के बाद आने वाली सरकार आगामी कारोबारी साल के लिए पूर्ण बजट लाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के बाजार को मुख्य रूप से प्रभावित वाले एफआइआइ ने फरवरी महीने में बिकवाली का रुझान रखा है। फरवरी महीने में एफआइआइ ने 13 फरवरी तक के उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक भारतीय शेयर बाजारों से 2,012.50 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की है।

    पिछले कुछ सत्रों से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि एफआइआइ आगे बिकवाली का रास्ता अपना सकती है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट कमिटी ने वित्तीय प्रोत्साहन में 10 अरब डॉलर की और कटौती की है। फेड फरवरी माह से हर माह 65 अरब डॉलर मूल्य के बांड की खरीदारी कर रहा है, जिसका आकार पहले 85 अरब डॉलर था और जिसे जनवरी में घटाकर 75 अरब डॉलर कर दिया गया था।