Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सबसे अमीर आदमी पर भी चला रुपये का 'कोड़ा'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से कोई नहीं बचा। आम आदमी से लेकर देश का सबसे रईस भी इसकी चपेट में आ गया। रुपये की मार से भारत के सबसे ज्यादा अमीर आदमी मुकेश अंबानी को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 1 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया 53.

    नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से कोई नहीं बचा। आम आदमी से लेकर देश का सबसे रईस भी इसकी चपेट में आ गया। रुपये की मार से भारत के सबसे ज्यादा अमीर आदमी मुकेश अंबानी को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 1 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया 53.80 पर था जोकि 22 अगस्त को रिकॉर्ड गिरावट के साथ 65.56 पर पहुंच गया। इसी दौरान मुकेश की संपत्ति को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री मार्केट कैपिटल के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। पहले नंबर टीसीएस का नाम आता है। मुकेश की संपत्ति में 1 मई के बाद से 24 फीसद यानी 5.6 अरब डॉलर का नुकसान है। पिछले चार माह के भीतर मुकेश अंबानी की विपुल संपत्ति में (60 रुपये प्रति डॉलर के हिसाब से) 33,600 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। मुकेश की नेटवर्थ 17.5 अरब डॉलर यानी 1 लाख करोड़ रुपये हो गई। एक अरबपति सूचकांक के मुताबिक, इसी अवधि के दौरान मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी को 1.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। रिलायंस कम्युनिकेशन के चेयरमैन अनिल अंबानी 6.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ देश के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं।

    1 मई 2013 से लेकर अब तक भारतीय रुपया 20 फीसद से ज्यादा की गिरावट देख चुका है। कुछ विश्लेषकों का यह भी कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के स्तर पर भी पहुंच सकता है। हालांकि, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और रिजर्व बैंक के बयानों के बाद से इसमें कुछ सुधार देखा गया है। लेकिन यह सुधार कब तक कायम रहेगा यह कहना काफी मुश्किल है।