Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडीबीआइ बैंक ने लांच की स्टैंड अप इंडिया स्कीम

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 10:04 PM (IST)

    आइडीबीआइ बैंक ने देशभर में स्टैंड अप इंडिया स्कीम को लांच किया है।

    नई दिल्ली। आइडीबीआइ बैंक ने देशभर में स्टैंड अप इंडिया स्कीम को लांच किया है। इसे 14 अप्रैल, 2016 को डॉ.भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर शुरू किया गया। स्टैंड अप इंडिया के लोगो और इस विषय पर भारत सरकार की ओर से बनी फिल्म की स्क्रीनिंग करते हुए स्कीम लांच की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्कीम पांच अप्रैल को नोएडा में शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कीम का मकसद अनुसूचित जाति व जनजाति तथा महिलाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित और उनके सामाजिक उत्थान में मदद करना है। इसके तहत पात्र लाभार्थियों को दस लाख से 100 लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा। इस मौके पर बैंक के एमडी व सीईओ किशोर खराट के वीडियो संदेश को सभी स्थानों पर स्क्रीन किया गया। अपने संदेश में उन्होंने समाज के कमजोर तबके तक पहुंच बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है।

    IDBI ऋण मामला: प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों पर किंगफिशर ने कोर्ट में दी सफाई