Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हुंडई ने पेश की ग्रैंड आई-10

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। छोटी कारों के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर ने अपने बहुप्रतीक्षित ग्रैंड आइ10 मॉडल को लांच कर दिया है। ऐसे समय जब भारतीय कार बाजार ऐतिहासिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, हुंडई को उम्मीद है कि उसकी नई पेशकश से भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस कार के निर्यात से भी कंपनी को काफी उम्मीदें है।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। छोटी कारों के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर ने अपने बहुप्रतीक्षित ग्रैंड आइ10 मॉडल को लांच कर दिया है। ऐसे समय जब भारतीय कार बाजार ऐतिहासिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, हुंडई को उम्मीद है कि उसकी नई पेशकश से भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इस कार के निर्यात से भी कंपनी को काफी उम्मीदें है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: छोटी कारों की सवारी कर मारुति को पीछे छोड़ेगी हुंडई

    ग्रैंड आइ10 को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। दोनों के चार-चार वर्जन पेश किए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर कप्पा ड्यूल वीटीवीटी इंजन लगाया गया है। इसकी कीमत 4,29,900 रुपये से लेकर 5,47,800 रुपये के बीच है। डीजल वर्जन के दाम 5,23,700 रुपये से लेकर 6,41,600 के बीच रखे गए हैं। डीजल वर्जन में सीआरडीआइ का नया उन्नत इंजन लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि डीजल चालित ग्रैंड आइ10 का माइलेज 24 किलोमीटर और पेट्रोल का 18.9 किलोमीटर है। कंपनी के सीईओ और एमडी बीएस सिओ का कहना है कि आइ10 और आइ20 के बीच ग्रैंड आइ10 को स्थापित करना होगा।

    पढ़ें: चार नए मॉडल लॉन्च करेगी हुंडई

    हाल के अध्ययन बताते हैं कि छोटी कारों में वर्ग में भी साढ़े चार से साढ़े पांच लाख कीमत में कारों की बिक्री की रफ्तार सबसे तेजी से बढ़ी है। नए प्रोफेशनल व युवा छोटी कार तो चाहते हैं, लेकिन एकदम सस्ती छोटी कार नहीं। इन ग्राहकों के लिए हुंडई के पास अभी तक कोई कार नहीं थी। ग्रैंड आइ10 इस कमी को पूरी करेगी। इस कार को पूरी तरह से भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। यही वजह है कि सबसे पहले इसे भारत में लांच किया गया है। अन्य देशों में इसे धीरे-धीरे उतारा जाएगा।

    नए मॉडल की खासियतें

    1. पीछे की सवारियों के लिए एसी

    2. इन बिल्ट मेमोरी वाला एमपी थ्री म्यूजिक सिस्टम

    3. पुश बटन से गाड़ी स्टार्ट करने व बंद करने की सुविधा

    4. गाड़ी बंद होते ही खुद फोल्ड होने वाले साइड मिरर