Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉब पोर्टल शुरू करेगी सरकार

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sat, 04 Oct 2014 09:57 AM (IST)

    श्रम मंत्रालय एंम्पलॉइमेंट एक्सचेंजों को नई शक्ल देने की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। नौकरी ढूंढने वाले लोगों को सरकार जल्द नई सुविधा देने वाली है। एक नेशनल पोर्टल शुरू किया जाएगा, जिसकी मदद से रिक्तियों और प्लेसमेंट के साथ-साथ स्किलिंग और प्रशिक्षण संबंधी मौकों की भी नियमित जानकारी मिलती रहेगी।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रम मंत्रालय नेशनल कॅरिअर सर्विस पोर्टल लांच करने की तैयारी में है। ब्रिटेन में सरकार की तरफ से ऐसी ही सर्विस उपलब्ध कराई जाती है।

    प्रस्तावित वेबसाइट मंत्रालय की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत एम्प्लॉइमेंट एक्सचेंजों का आधुनिकीकरण किया जाना है। उन्हें ऐसे कॅरिअर सेंटर में तब्दील करने पर काम चल रहा है, जो नौकरियों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ कॅरिअर परामर्श जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक प्रस्तावित पोर्टल चरणबद्घ तरीके से चलाया जाएगा। पहला चरण इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।

    नेशनल कॅरिअर सर्विस पोर्टल का इस्तेमाल सरकारी नियोक्ता, निजी क्षेत्र की कंपनियां, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, स्टाफिंग एजेंसियां और स्किलिंग इंस्टिट्यूट व ट्रेनर कर सकेंगे।

    अधिकारी के मुताबिक नौकरी तलाशने वालों की तरह नियोक्ताओं को भी वेबसाइट पर पंजीकृत होना पड़ेगा, ताकि उनकी पहचान पक्की की जा सके।