सोना फिसला, चांदी लुढ़की
विदेश में नरमी और मौजूदा स्तरों पर मांग में कमी के चलते मंगलवार को सोने में तीन दिनों की तेजी थम गई। स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 180 रुपये फिसलकर 27 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते तीन सत्रों में यह 80 रुपये सुधरी थी। औद्योगिक
नई दिल्ली। विदेश में नरमी और मौजूदा स्तरों पर मांग में कमी के चलते मंगलवार को सोने में तीन दिनों की तेजी थम गई। स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 180 रुपये फिसलकर 27 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते तीन सत्रों में यह 80 रुपये सुधरी थी। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग के अभाव में चांदी 1150 रुपये का गोता लगा गई। इस दिन यह सफेद धातु 37 हजार 50 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते दिन भी यह 85 रुपये टूटी थी।
न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1.2 फीसद घटकर 1207.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह चांदी 2.9 फीसद गिरकर 16.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 180 रुपये की गिरावट के साथ 27 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 23 हजार 700 रुपये हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1110 रुपये गंवाकर 37 हजार 390 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 2000 रुपये लुढ़ककर 62000-63000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।