Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में घट गयी वित्‍त मंत्री की संपत्‍ति, प्रधानमंत्री की वेबसाइट का दावा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 10:13 AM (IST)

    वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वित्‍तीय वर्ष 2016 की संपत्‍ति के आंकड़े को घोषित किया गया। जेटली की संपत्‍ति 2015-16 में 8.9 फीसद घटकर 60.99 करोड़ हो गयी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की संपत्ति में 6.02 करोड़ रुपये यानि 8.9 फीसद की कमी हुई है और यह वित्तीय वर्ष 2015-16 में 60.99 करोड़ रुपये हो गया जो कि पहले 2014-15 में 67.01 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री की भारतीय वेबसाइट पर पोस्ट किए गए डाटा के अनुसार, ‘2015-16 में जेटली की व्यक्तिगत चल और अचल संपत्ति 60.99 करोड़ रुपये है जो 2014-15 में 67.01 करोड़ रुपये था।‘

    एनडीटीवी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर डाले गये संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार जेटली ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान आवासीय भवन और भूखंड सहित उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 34.49 करोड़ रुपये पिछले साल के बराबर ही रहा है।

    अपनी अरबों की संपत्तियां भुलाए बैठा है रेल मंत्रालय

    ब्यौरे के अनुसार उनके चार बैंकों के खातों में बकाया राशि 3.52 करोड़ रुपये से घटकर एक करोड़ रुपये रह गई। इसके अलावा डीसीएम श्रीराम कंसोलिडेटेड लिमिटेड और एंप्रो ऑयल लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों में उनकी जमाराशि 17 करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रही। जेटली के पास उपलब्ध नकदी जो कि मार्च 2015 में 95.35 लाख रुपये थी, वह मार्च 2016 में घटकर 65.29 लाख रुपये रह गई। पीपीएफ और अन्य निवेशों को मिलाकर यह राशि 11 करोड़ रुपये रह गई जो कि एक साल पहले 11.24 करोड़ रुपये थी। उनके पास जो सोना, चांदी और हीरे हैं उनका मूल्य मार्च 2016 में बढ़कर 1.86 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल मार्च में 1.76 करोड़ रुपये था।

    वह महिला जिसकी सैलरी है 18000 रुपये, मालकिन है 6 बंगलों, 4 कारों की

    उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपत्ति की भी घोषणा की गयी जो 2014-15 के 1.41 करोड़ में 15 लाख का इजाफा हुआ जो कि 2013-14 में 1.26 करोड़ था। प्रधानमंत्री की संपत्ति में उनके गांधीनगर की प्रोपर्टी भी शामिल है।