Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार, राजीव सूरी के हाथ में होगी नोकिया की चाबी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Apr 2014 02:43 PM (IST)

    आखिरकार, मोबाइल हैंडसेट बनाने की दुनिया की दिग्गज कंपनी नोकिया अपना नया सीर्अओ एक भारतीय को बनाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजीव सूरी को इस काम के लिए चुना जा रहा है। 46 वर्षीय राजीव सूरी का जन्म भारत में हुआ है। यह खबर हेलसिंकी के पत्र हेलसिंगिवन सनोमत ने दी है। ध्यान रहे कि नोकिया ने मोबाइल फो

    हेलसेनिक। आखिरकार, मोबाइल हैंडसेट बनाने की दुनिया की दिग्गज कंपनी नोकिया अपना नया सीईओ एक भारतीय को बनाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजीव सूरी को इस काम के लिए चुना जा रहा है। 46 वर्षीय राजीव सूरी का जन्म भारत में हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह खबर हेलसिंकी के पत्र हेलसिंगिवन सनोमत ने दी है। ध्यान रहे कि नोकिया ने मोबाइल फोन का अपना कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिया है। अब वह अपनी नई स्ट्रैटेजी तैयार कर रही है। उसका फोकस अब नेटवर्क उपकरण बनाने पर रहेगा। राजीव सूरी का नाम काफी समय से नोकिया के सीईओ पद के लिए चर्चा में था। उन्होंने कंपनी के नेटवर्क कारोबार में काफी अच्छा काम किया था। उन्होंने नोकिया सॉल्यूशन्स और नोकिया नेटव‌र्क्स को अपने काम से काफी मदद की। उन्होंने उनका पुनर्गठन करके उनके कारोबार को लाभप्रद बना दिया।

    राजीव नोकिया के साथ 1995 से जुड़े हुए हैं। राजीव ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और उसके बाद कई कंपनियों में काम किया। भारत में उन्होंने आरपीजी गु्रप और आइसीएल में काम काम किया था। वह संभवत: अकेले प्रोफेशनल सीईओ होंगे जिन्होंने किसी तरह का पीजी या एमबीए कोर्स नहीं किया।

    पढ़ें : माइक्रोसॉफ्ट को चेन्नई प्लांट ट्रांसफर नहीं करेगी नोकिया

    पढ़ें : अब माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल के नाम से जाना जाएगा नोकिया फोन