Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक का 10वां जन्मदिन, जानिए कुछ रोचक बातें

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2014 02:43 PM (IST)

    युवाओं की पहली पसंद या कहें युवाओं में नशे की तरह फैसले वाला फेसबुक आज 10 साल का हो गया। दुनियाभर में फैले अपने 1.2 अरब चाहने वालों के बीच सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक अपना दसवां जन्मदिन मना रहा है। दस साल के फेसबुक को इस समय अपने युवा इस्तेमालकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने के लिए विभिन्न प्रकार के नए प्रय

    नई दिल्ली। युवाओं की पहली पसंद या कहें युवाओं में नशे की तरह फैसले वाला फेसबुक आज 10 साल का हो गया। दुनियाभर में फैले अपने 1.2 अरब चाहने वालों के बीच सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक अपना दसवां जन्मदिन मना रहा है। दस साल के फेसबुक को इस समय अपने युवा इस्तेमालकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने के लिए विभिन्न प्रकार के नए प्रयोग करने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से चार फरवरी 2004 को फेसबुक की शुरूआत की थी। इस साइट का प्रारूप इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि यह छात्रों को एक दूसरे से जोड़े और उन्हें ऑनलाइन अपनी एक पहचान कायम करने में मदद करे। कंप्यूटर व‌र्ल्ड ने यह रिपोर्ट दी है।

    एसएमएस-गोपनीय जानकारियों पर फेसबुक की नजर

    कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि सोशल नेटवर्किग साइट ने पिछले दस सालों में अपना काफी विस्तार किया है और प्रति माह 1.2 अरब लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। मई में 30 साल के होने जा रहे जुकरबर्ग ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फेसबुक उन्हें दुनिया के सबसे धनी लोगों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने जनवरी 2011 से 2014 के बीच 13 से 17 आयु वर्ग के 30 लाख यूजर गंवा दिए हैं।

    मैसेंजर की तरह और एप्लीकेशन लाएगा फेसबुक

    अनोखा आईपीओ और चौंकाने वाली शादी

    मार्क जुकरबर्ग ने शादी भी बड़े ही चौंकाने वाले अंदाज में की। 19 मई, 2012 को कैलिफोर्निया में उनके घर पीछे आयोजित समारोह में आए लोगों को यह पता नहीं था कि वे फेसबुक के मालिक की शादी में शामिल हैं। असल में, 5 दिन पहले 14 मई को मार्क ने अपने जन्मदिन पर अपनी कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ लाते हुए नैस्डेक को शेयर मार्केट में लिस्टेड किया था और हफ्तेभर पहले ही उनकी दोस्त प्रिशिला को मेडिकल ग्रेजुएट की डिग्री मिली थी। मेहमानों को लगा यह जश्न उसी का है। जुकरबर्ग ने इस घटना के बारे में फेसबुक टाइमलाइन पर अपने रिश्ते को अपडेट करते हुए प्रिशिला चान के साथ 19 मई को विवाह के बंधन में बंधने के बारे में लिखा।

    फेसबुक के संस्थापक की उम्र 29, हैसियत 29.7 अरब डॉलर

    फेसमॉस से फेसबुक का सफर

    2004 में हॉर्वर्ड के डॉरमिट्री रूम से एक साइट 'फेसमॉस' लॉन्च हुई, जिसने पूरे स्कूल में हंगामा मचा दिया। मार्क ने अपने तीन मित्रों के साथ इस लॉन्च किया। एक माह में ही हॉर्वर्ड के आधे अंडर ग्रेजुएट छात्र इस साइट के यूजर्स बन गए तो कुछ छात्रों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की कि यह उनकी निजी जिंदगी में दखलअंदाजी है। मार्क ने साइट को दूसरे स्कूलों तक पहुंचाकर साल के अंत तक दस लाख यूजर्स बना लिए।

    खरीदना चाहते थे ये लोग

    याहू व एमटीवी ने एक करोड़ डॉलर में इस साइट को खरीदना चाहा तो उन्होंने कहा? मैं सूचना आदान-प्रदान का खुला वैश्रि्वक प्लेटफॉर्म बना लूं फिर मुनाफे के बारे में विचार करूंगा। इसी दौरान उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और वे हॉर्वर्ड के सबसे मशहूर ड्रॉप ऑउट्स में से एक बन गए। अपने सपनों की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मार्क ने कैलिफोर्निया में फेसमॉस को फेसबुक के नाम से लॉन्च किया।