स्पाइसजेट को '1 रुपया' पड़ा भारी, डीजीसीए ने लगाई रोक
देश की दिग्गज बजट एयरलाइन स्पाइसजेट पर डीजीसीए की नजर टेढ़ी हो गई है। एक रुपये में घरेलू रूटों पर हवाई यात्र की पेशकश के कुछ ही घंटों बाद विमानन नियामक ने इसे तत्काल बंद करने का एयरलाइन को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ऐसी स्कीमें यात्रियों को बेवकूफ बनाने के लिए लाई जाती हैं। यह टिकट बेचने का गलत तरीका
मुंबई। देश की दिग्गज बजट एयरलाइन स्पाइसजेट पर डीजीसीए की नजर टेढ़ी हो गई है। एक रुपये में घरेलू रूटों पर हवाई यात्र की पेशकश के कुछ ही घंटों बाद विमानन नियामक ने इसे तत्काल बंद करने का एयरलाइन को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ऐसी स्कीमें यात्रियों को बेवकूफ बनाने के लिए लाई जाती हैं। यह टिकट बेचने का गलत तरीका है और एयरक्राफ्ट नियम 135 का उल्लंघन है।
स्पाइसजेट ने मंगलवार को तीन दिन की सीमित अवधि में एडवांस टिकट बुकिंग पर एक रुपये में हवाई यात्र का ऑफर दिया था। साथ ही 799 रुपये और 1,499 रुपये के दो और प्लान भी पेश किए थे। यह कटौती सिर्फ मूल किराये में की गई थी। फ्यूल सरचार्ज, विभिन्न टैक्स और हवाई अड्डा शुल्क यात्रियों को अलग से चुकाने होते। इस टिकट पर जुलाई से अगले साल 28 मार्च तक उड़ान भरने की पेशकश की गई थी।
डीजीसीए ने स्कीमों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि एक रुपये में टिकट प्रत्येक उड़ानों में सिर्फ एक या दो सीटों के लिए होता है। यह हवाई यात्रियों को धोखा देना है। यात्रियों के साथ धोखाधड़ी एयरक्राफ्ट नियमों का उल्लंघन है। स्पाइसजेट ने अपनी पेशकश 91 रूटों के लिए की है।
डीजीसीए सूत्रों के मुताबिक बजट एयरलाइन एयर डेक्कन भी कभी इसी तरह की पेशकश किया करती थी। इससे वह भारी घाटे में चली गईं और बाद में विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन ने इसे खरीद लिया। अब किंगफिशर भी बंदी के कगार पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।