सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाजार की तेजी हुई फुर्र

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Aug 2014 08:02 PM (IST)

    दलाल स्ट्रीट में सोमवार को भारी उठापटक का दौर चला। नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी कोयला ब्लॉक आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हवा हो गई। फैसला आते ही मेटल शेयरों की अगुआई में अचानक निवेशकों ने ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू कर दी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स किसी तरह

    Hero Image

    नई दिल्ली। दलाल स्ट्रीट में सोमवार को भारी उठापटक का दौर चला। नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी कोयला ब्लॉक आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हवा हो गई। फैसला आते ही मेटल शेयरों की अगुआई में अचानक निवेशकों ने ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू कर दी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स किसी तरह मामूली वृद्धि दर्ज कर पाया। यह संवेदी सूचकांक 17.47 अंक की तेजी के साथ 26437.02 अंक पर बंद हुआ। इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक फिसलकर 7906.30 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने 1993 से 2010 के बीच सभी कोयला ब्लॉक आवंटनों को अवैध करार दे दिया। फैसला आते ही बाजारों पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया। कारोबार के मध्य सत्र में 26630.74 अंक के नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त खो दी। 26490.31 अंक की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स एक समय निचले स्तर 26401.64 अंक तक पहुंच गया था।

    बीएसई के सूचकांकों में मेटल के बाद रीयल एस्टेट और पावर खंड की कंपनियों के शेयरों को बिकवाली की सबसे ज्यादा मार पड़ी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 के शेयर गिरे, जबकि 14 में बढ़त दर्ज की गई।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें