दिल्ली में सीएनजी व पीएनजी हुई महंगी
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। सीएनजी के दाम में बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई है। तीन माह के अंदर सीएनजी के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह से रसोई घर में पाइप से सप्लाई की जाने वाली पीएनजी [पाइप्ड नेचुरल गैस] भी अब महंगी हो गई है। इसके दाम में 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी व पीएनजी के दाम बढ़ाने का दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया है।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। सीएनजी के दाम में बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई है। तीन माह के अंदर सीएनजी के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह से रसोई घर में पाइप से सप्लाई की जाने वाली पीएनजी [पाइप्ड नेचुरल गैस] भी अब महंगी हो गई है। इसके दाम में 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी व पीएनजी के दाम बढ़ाने का दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड [आइजीएल] के अनुसार दिल्ली में 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद- 56.70 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से सीएनजी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर माह में सीएनजी के मूल्य में प्रति किलोग्राम 3.70 रुपये की वृद्धि की गई थी।
दिल्ली के पीएनजी उपभोक्ताओं को दो माह में 30 एससीएम [स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर] तक 27.50 रुपये प्रति एससीएम के बजाए 29.50 रुपये प्रति एसीएम के हिसाब से भुगतान करना होगा। दो माह में इससे ज्यादा खपत करने वालों से 52 रुपये प्रति एससीएम वसूला जाएगा।
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में दो माह तक 30 एससीएम पीएनजी खपत करने वालों को 29 रुपये प्रति एससीएम की जगह 31 रुपये देना होगा। जबकि इससे ज्यादा खपत करने पर 54 रुपये प्रति एससीएम भुगतना करना होगा।
आइजीएल का कहना है कि सरकार द्वारा एपीएम गैस के आवंटन में कमी करने की वजह से बाजार भाव से आयातित आर-एलएनजी गैस खरीदनी पड़ रही है। इसके साथ सरकार द्वारा अक्टूबर माह से न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा किए जाने के कारण भी मूल्य वृद्धि करनी पड़ी है।
सीएनजी व पीएनजी की मूल्य वृद्धि का अरविंद केजरीवाल ने विरोध किया है। उन्होंने इसे महंगाई बढ़ाने वाला कदम बताने के साथ ही मूल्य वृद्धि के समय पर भी सवाल उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।