कार बिक्री पर लगा ब्रेक
भारतीय ऑटो उद्योग मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। कार बिक नहीं और कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित भी नहीं कर पा रहीं। ऐसे में कंपनियों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है। घरेलू पैसेंजर कारों की बिक्री जुलाई माह में 7.4 फीसद गिरकर 1,31,163 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि साल 2012 की इसी अवधि में यह आंकड़ा

नई दिल्ली। भारतीय ऑटो उद्योग मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। कार बिक नहीं और कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित भी नहीं कर पा रहीं। ऐसे में कंपनियों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है। घरेलू पैसेंजर कारों की बिक्री जुलाई माह में 7.4 फीसद गिरकर 1,31,163 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि साल 2012 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,41,646 यूनिट थी। ऐसा नहीं की सिर्फ कारों की बिक्री पर ही ब्रेक लगा है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने जारी आंकड़ों के मुताबिक, मोटरसाइकिल बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले माह मोटरसाइकिल बिक्री में 1.52 फीसद लुढ़ककर 8,21,821 यूनिट रही। वहीं, पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 8,21,821 यूनिट था। जुलाई में कुल दोपहिया बिक्री 11,32,696 यूनिट से गिरकर 11,31,992 यूनिट पर पहुंच गई। इसके अलावा, कुल वाणिज्य वाहनों की बिक्री में भी 14.93 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। सियाम ने कहा कि वाणिज्य वाहनों की बिक्री गिरावट के बाद 55,301 यूनिट पर पहुंच गई है। अगर सभी श्रेणी के वाहनों की बात करें तो इसकी बिक्री में 2.08 फीसद की कमी दर्ज की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।