सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी में बुनियादी उद्योगों ने लगाई 5.7 फीसद की छलांग

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2016 10:03 PM (IST)

    बुनियादी उद्योग क्षेत्र के आठ उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.7 फीसद रही जो 15 माह का उच्चतम स्तर है।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बुनियादी उद्योग क्षेत्र के आठ उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.7 फीसद रही जो 15 माह का उच्चतम स्तर है। प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन की रफ्तार तेज होने से समूचे बुनियादी उद्योगों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली उत्पादन क्षेत्र की इकाइयां शामिल की जाती हैं। इनकी वृद्धि दर पिछले वर्ष फरवरी में 2.3 फीसद थी। देश के कुल औद्योगिक उत्पादन में बुनियादी उद्योगों का योगदान करीब 38 फीसद है।

    नवंबर 2014 के बाद आठों प्रमुख उद्योगों में यह सर्वाधिक वृद्धि है। उस समय इन उद्योगों की वृद्धि दर 6.7 फीसद रही थी। सालाना आधार पर फरवरी में कच्चे तेल का उत्पादन 0.8 फीसद, प्राकृतिक गैस की वृद्धि 1.2 फीसद, रिफाइनरी उत्पाद 8.1 फीसद, उर्वरक 16.3 फीसद, सीमेंट 13.5 फीसद तथा बिजली उत्पादन की वृद्धि दर 9.2 फीसद रही।

    हालांकि कोयला उत्पादन में कमी आयी और यह इस का उत्पादन आलोच्य महीने में एक साल पहले की तुलना में 3.9 फीसद कम रहा। फरवरी 2015 में कोयला उत्पादन 10.8 फीसद बढ़ा था। इस दौरान इस्पात उत्पादन में 0.5 फीसद की गिरावट आयी। कुल मिलाकर बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर 2015-16 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 2.3 फीसद रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 5.0 फीसद से कम है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें