Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल, डीजल के बाद अब जनता को रुलाएगी एलपीजी गैस

    लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से परेशान जनता के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। पेट्रोल और डीजल के बाद गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

    By Sudhir JhaEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 08:38 PM (IST)

    नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 10.50 रुपये बढ़ गई है। जबकि विमान ईधन एटीएफ की कीमतों में साढ़े सात फीसद का तेज इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव के मद्देनजर नॉन-सब्सिडाइज्ड एलपीजी और एटीएफ की कीमतों में फेरबदल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में बाजार भाव पर मिलने वाले घरेलू कुकिंग गैस (एलपीजी) की कीमत 616 रुपये से बढ़कर 626.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) हो गई है। एक मई को इसकी कीमतों में पांच रुपये की कमी की गई थी। उपभोक्ताओं को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं।

    उससे ज्यादा की खरीद बाजार भाव पर करनी होती है। दिल्ली में सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 417 रुपये में मिलता है। अलग-अलग राज्यों में ये कीमतें भिन्न हैं, जो लोकल सेल्स टैक्स या वैट पर निर्भर करती हैं। नॉन-सब्सिडाइज्ड एलपीजी की तरह तेल कंपनियों ने एटीएफ में मूल्य भी बढ़ा दिए हैं।

    दिल्ली में एटीएफ के दाम 3,744.08 रुपये यानी 7.54 फीसद बढ़कर 53,353.92 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। एक मई को इसकी कीमतों में 0.5 फीसद की मामूली वृद्धि की गई थी। एयरलाइंस की ऑपरेटिंग कॉस्ट में एटीएफ की 40 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी होती है। लिहाजा कीमतों में इस वृद्धि के बाद यात्री किराये बढ़ सकते हैं।

    फिलहाल किसी भी एयरलाइंस की तरफ से किरायों में वृद्धि को लेकर बयान नहीं आया है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां-इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी), भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) हर माह के पहले दिन एटीएफ और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। यह औसत इंपोर्टेड कॉस्ट और रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट के आधार पर की जाती है। इसी प्रकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े होती है।