Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइफोन सॉफ्टवेयर गुरु कहेगा एप्पल को अलविदा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 09:52 AM (IST)

    अमेरिकी तकनीकी दिग्गज एप्पल के स्मार्टफोन आइफोन को बनाने वाली टीम के अहम सदस्य रहे इंजीनियर ग्रेग क्रिस्टीन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। क्रिस्टीन उस टीम में शामिल थे जिसने पहले आइफोन के आइफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आइओएस) का विकास किया था। यह फोन वर्ष 2007 में लांच हुआ था। एप्पल ने एक बयान में कहा कि कंपन

    न्यूयॉर्क। अमेरिकी तकनीकी दिग्गज एप्पल के स्मार्टफोन आइफोन को बनाने वाली टीम के अहम सदस्य रहे इंजीनियर ग्रेग क्रिस्टीन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। क्रिस्टीन उस टीम में शामिल थे जिसने पहले आइफोन के आइफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आइओएस) का विकास किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फोन वर्ष 2007 में लांच हुआ था। एप्पल ने एक बयान में कहा कि कंपनी में 20 साल तक सेवाएं देने के बाद क्रिस्टीन अब सेवानिवृत्त होने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल वह एप्पल के लिए नए सॉफ्टवेयरों का विकास कर रही ह्यूमन इंटरफेस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अब यह जिम्मेदारी मौजूदा वाइस प्रेसीडेंट (डिजाइन) जोनाथन आइव संभालेंगे।

    आइव पिछले कुछ वर्षो में एप्पल के उत्पादों के बाहरी लुक को लेकर काम करते रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, आइव आइओएस के नए वर्जन आइओएस7 के विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगे। आइफोन के स्लाइट टू अनलॉक फंक्शन के विकास के कारण शोहरत पाने वाले क्रिस्टीन का नाम एप्पल के करीब 100 पेटेंट अधिकारों के आविष्कारक के रूप में दर्ज है। इसके अलावा, स्लाइट टू अनलॉक फंक्शन का पेटेंट एप्पल और सैमसंग के बीच कानूनी विवाद वाले करीब एक दर्जन पेटेंटों में शामिल है।

    पढ़ें : भारत में एप स्टोर के कंटेंट महंगे करेगी एप्पल

    पढ़ें : एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए आईट्यून्स एप लाएगी एप्पल