सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर भी हवाई किरायों में छूट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Mar 2014 05:18 AM (IST)

    आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब एयरलाइनें हवाई किरायों में छूट की बार-बार पेशकश करती हों। वह भी छुंिट्टयों के मौसम में। पिछले करीब ढाई महीने से चल रहे प्राइस वार को आगे बढ़ाते हुए बजट एयरलाइन स्पाइसजेट और इंडिगो ने फिर से किराये में रियायत देने की घोषणा की है।

    Hero Image

    मुंबई। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब एयरलाइनें हवाई किरायों में छूट की बार-बार पेशकश करती हों। वह भी छुंिट्टयों के मौसम में। पिछले करीब ढाई महीने से चल रहे प्राइस वार को आगे बढ़ाते हुए बजट एयरलाइन स्पाइसजेट और इंडिगो ने फिर से किराये में रियायत देने की घोषणा की है। इतने कम समय में यह चौथी बार है, जब एयरलाइनों ने इस तरह की पेशकश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट ने 'सुपर होली सेल' स्कीम की घोषणा की है। इसके तहत चुनिंदा रूटों के लिए एडवांस टिकट बुक कराने पर किरायों में 30 फीसद छूट दी जाएगी। इन टिकटों की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी और 16 मार्च तक चलेगी। इसके तहत दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए यात्रियों को केवल 1,999 रुपये [सभी शुल्क व टैक्स सहित], हैदराबाद-कोचीन के लिए 2,999 रुपये और अमृतसर-मुंबई के लिए 3,999 रुपये देने होंगे। इस टिकट पर यात्री 14 अप्रैल से 30 जून तक यात्रा कर सकेंगे। यात्री रियायती टिकट सिर्फ एयरलाइन की वेबसाइट, टिकटिंग पोर्टल और एजेंटों के जरिये ही बुक करा सकेंगे। एयरलाइन के कॉल सेंटर और हवाई अड्डों पर मौजूद काउंटरों से टिकट खरीदने पर यह छूट नहीं मिलेगी।

    ईधन आपूर्ति समझौता नहीं कर रही कोल इंडिया

    दूसरी बजट एयरलाइन इंडिगो ने औपचारिक रूप से रियायत की घोषणा नहीं की है। मगर ट्रैवल पोर्टलों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि एयरलाइन अपनी 'फ्लैश सेल' स्कीम के तहत किरायों में 30 फीसद की छूट दे रही है। माना जा रहा है कि अन्य एयरलाइनें भी इसकी पेशकश कर सकती हैं। गैर व्यस्त सीजन में मांग बढ़ाने के लिए इस साल जनवरी में विमानन कंपनियों ने किरायों में छूट की शुरुआत की थी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें