नोटबंदी एक आवश्यकता, लंबी अवधि में लाभ होगा: आदित्य पुरी
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने नोटबंदी को एक 'आवश्यकता' बताया है।
नई दिल्ली: देशभर में जहां एक ओर नोटबंदी को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं वहीं एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने नोटबंदी को एक 'आवश्यकता' बताया है। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को दीर्घावधि में दरों में कटौती, जाली मुद्रा पर रोक तथा कर दायरा बढ़ने से लाभ होगा।
पुरी ने क्या कहा:
आदित्य पुरी ने बैंक के खाताधारकों के नाम जारी नोट में कहा, “एचडीएफसी बैंक का मानना है कि यह एक प्रशंसनीय कदम है और इससे अर्थव्यवस्था और लोगों को दीर्घावधि में लाभ होगा।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की जो घोषणा की है वह जाली नोटों को हटाने के लिए जरूरी थी। इसका आतंकवाद के वित्तपोषण से सीधा संबंध है।”
पुरी ने बताया कि लोग अपना कारोबार ईमानदार और पारदर्शी तरीके से करें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी देश की 10 फीसदी से कम आबादी आयकर देती हो, तो वह देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार को समाप्त करने और बैंकिंग सेवाओं की लागत नीचे लाने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।