Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुद्रा बैंक में बंटेगा साढ़े 35 करोड़ का कर्ज

    बैंक लक्ष्य इलाहाबाद बैंक, 105 लाभुक , 52.50 लाख आंध्रा बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    By Edited By: Updated: Wed, 23 Sep 2015 10:52 AM (IST)

    बैंक लक्ष्य

    इलाहाबाद बैंक, 105 लाभुक , 52.50 लाख

    आंध्रा बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    एक्सिस बैंक, 245 लाभुक, 122.5 लाख

    बीओबी, 355 लाभुक, 177.5 लाख

    बीओआइ, 1065 लाभुक, 532.5 लाख

    बैंक आफ महाराष्ट्र, 35 लाभुक, 17.5 लाख

    भारतीय महिला बैंक, 35 लाभुक, 17.5 लाख

    केनरा बैंक, 445 लाभुक, www.5 लाख

    सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, 305 लाभुक, 152.5 लाख

    सेंचुरियन बैंक, 35 लाभुक, 17.5 लाख

    कारपोरेशन बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    फेडरल बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    एचडीएफसी बैंक, 175 लाभुक, 87.5 लाख

    आइसीआइसीआइ बैंक, 260 लाभुक, 130 लाख

    आइडीबीआइ बैंक, 210 लाभुक, 105 लाख

    इंडिया ओवरसीज बैंक, 175 लाभुक, 87.5 लाख

    इंडियन बैंक, 85 लाभुक, 42.5 लाख

    इंडस इंड बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    झारखंड ग्रामीण बैंक, 645 लाभुक, 322.5 लाख

    कोटक म¨हद्रा बैंक, 35 लाभुक, 17.5 लाख

    ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, 105 लाभुक, 52.5 लाख

    पंजाब एंड सिंध बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    पंजाब नेशनल बैंक, 275 लाभुक, 1371.5 लाख

    एसबीबीजे बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    साउथ इंडियन बैंक, 35 लाभुक, 17.5 लाख

    स्टेट बैंक आफ इंडिया, 1145 लाभुक, 572.5 लाख

    सिंडीकेट बैंक, 140 लाभुक, 70 लाख

    यूको बैंक, 245 लाभुक, 122.5 लाख

    यूनियन बैंक, 305 लाभुक, 152.5 लाख

    यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, 140 लाभुक, 70 लाख

    विजया बैंक, 70 लाभुक, 35 लाख

    कुल योग, 7090 लाभुक, 3545 लाख रुपये

    ---------------------

    लक्ष्य प्राप्ति में खराब प्रदर्शन वाले बैंक

    बैंक लक्ष्य लाभुक प्राप्ति

    बैंक आफ महाराष्ट्र, 35 , तीन

    भारतीय महिला बैंक, 35, चार

    सेंचुरियन बैंक, 35, छह

    कारपोरेशन बैंक, 70, छह

    इंडियन ओवरसीज बैंक, 175, 15,

    इंडसइंड बैंक, 70, चार

    कोटक म¨हद्रा, 35, चार

    साउथ इंडियन बैंक, 35 , तीन ,

    यूको बैंक, 245 , 21

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मुद्रा बैंक योजना के तहत 7090 लाभुकों को 35 करोड़ 45 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा। बैंकों को यह लक्ष्य बुधवार तक पूरा कर लेना है। अब तक बैंकों ने 3795 लाभुकों को 12 करोड़ 85 लाख 35 हजार रुपये का कर्ज बांट चुके हैं। मंगलवार को उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने योजना में पिछड़ रहे बैंकों की क्लास ली। इस बैठक में सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका से कर रहे हैं। इस अवसर पर दो अक्टूबर को जमशेदपुर में भी कार्यक्रम में शिशु लोन बांटे जाएंगे। योजना में कारोबार के लिए शिशु लोन के तौर पर 50-50 हजार रुपये का कर्ज दिया जा रहा है। प्रशासन चाहता है कि कार्यक्रम के पहले लक्ष्य पूरे कर लिए जाएं। इसी के तहत प्रशासन योजना की समीक्षा कर रहा है। समीक्षा में पाया गया है कि बैंक आफ महाराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक, सेंचुरियन बैंक, कारपोरेशन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक म¨हद्रा बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक का प्रदर्शन बेहतर नहीं है। उपायुक्त ने इन बैंकों के जिला समन्वयकों को लक्ष्य के प्रति गंभीर होने और बुधवार तक लक्ष्य पूरा करने की सख्त हिदायत दी है। बैंकों ने अब तक 2357 मुद्रा बैंक कार्ड तैयार कर लिए हैं। उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में एलडीएम टीके कारक, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो के अलावा बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे।

    ------------------------

    नदारद रहे पांच बैंकों की बैठक शाम को

    सुबह की बैठक से पांच बैंक नदारद थे। इनमें यूनियन बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक और कारपोरेशन बैंक के जिला समन्वयक सुबह की बैठक में नहीं आए थे। इस वजह से उपायुक्त ने इन बैंकों के जिला समन्वयकों को शाम को फिर बुलाया। शाम को आए इन बैंकों के जिला समन्वयकों को हिदायत दी गई कि जब भी बैठक हो वह जरूर आएं। साथ ही उन्हें योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

    ----------------------