Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूलों में 15 मई से 4 जून तक रहेगी गर्मियों की छुट्टियां

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 03:22 PM (IST)

    निजी स्कूलों की बात करें तो अधिकतर निजी स्कूलों में शनिवार को अंतिम कक्षा चलेगी।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों में 15 मई से 4 जून तक रहेगी गर्मियों की छुट्टियां

    धनबाद, जेएनएन। सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 14 मई से गर्मी का अवकाश शुरू हो जाएगा। गर्मी छुट्टी 4 जून तक रहेगी। इसी तरह हाई स्कूल 22 मई से बंद होंगे और 12 जून को खुलेंगे। निजी स्कूलों की बात करें तो अधिकतर निजी स्कूलों में शनिवार को अंतिम कक्षा चलेगी। कार्मल, डिनोबिली स्कूल, सेट जेवियर्स इंटरनेशनल के जूनियर विंग की छुट्टी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    स्कूलों में अवकाश

    - प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय : 14 मई से चार जून

    - हाई स्कूल : 22 मई से 10 जून

    - दिल्ली पब्लिक स्कूल : 13 मई से 18 जून

    - राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : 15 मई से 10 जून

    - धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम : 21 मई से 11 जून (सीनियर विंग)

    - धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम : 14 मई से 11 जून (जूनियर विंग)

    - धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच : 15 मई से 16 जून

    - सेट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल : 18 मई से 11 जून (सीनियर विंग)

    - धनबाद सिटी स्कूल भूली बाइपास : 12 मई से 11 जून

    - कार्मल स्कूल : 11 जून तक बंद

    - डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर : 15 मई से 11 जून

    यह भी पढ़ें: चमत्कारी झरना, जहां के पानी से होता है विभिन्न रोगों का इलाज

    यह भी पढ़ें: किसानों को जागरुक कर 31 मई तक पूरा करें फसल बीमा कार्य