Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहे प्रेमी की पिटाई

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 03:43 PM (IST)

    प्रेमी के मोबाइल की चिप में प्रेमालाप का वीडियो मिला। वीडियो देखने के बाद पुलिस व लड़का के परिजनों के होश उड़ गए।

    प्रेमिका की शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहे प्रेमी की पिटाई

    राजगंज, जेएनएन। राजगंज बाजार में प्रेमिका की शादी तुड़वाने की कोशिश में पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई की गई। युवक टुंडी थाना अंतर्गत महराजगंज के लछुरायडीह गांव का इस्लाम अंसारी बताया जाता है। युवक पर आरोप था कि वह कतरास के कोयरीडीह निवासी अपनी प्रेमिका के बड़े भाई को बार-बार फोन कर रहा था। प्रेमिका को बदलचन बताते हुए प्रेमप्रसंग का वीडियो बनाने की बात कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की शादी की तिथि 14 मई को तय है। उक्त युवक के बार-बार फोन करने के बाद उसे सुबूत दिखाने के लिए शुक्रवार को राजगंज चौक बुलाया गया था। तय समय पर प्रेमी पहुंचा। इधर, से लड़की के ससुरालपक्ष की तरफ से भी लोग गए। दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही सभी को थाने ले आई।

    प्रेमी के मोबाइल की चिप में प्रेमालाप का वीडियो मिला। वीडियो देखने के बाद पुलिस व लड़का के परिजनों के होश उड़ गए। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उक्त युवती से पिछले चार साल से प्रेम संबंध चल रहा है। दोनों महाराजगंज जे रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ेंः पहले पढ़ाई फिर सगाई, टली तीन किशोरियों की शादी

    यह भी पढ़ेंः रिम्स में फिर एक नवजात की चोरी, फोन नंबर से होगी पहचान