Move to Jagran APP

अब फर्नीचर पर नहीं पड़ेगी मानसून की मार

मानसून के दौरान फर्नीचर की चमक बनाए रखना कठिन कार्य हो जाता है। कारण, हवा में नमी के स्तर में वृद्धि। इस मौसम में फर्नीचर की देखभ्भाल बहुत आवश्यक है। -खिड़कियों के पास लकड़ी के फर्नीचर रखने से बचें। इसके साथ ही कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन बहुत जरूरी है। -इस मौसम में फर्नीचर

By Edited By: Published: Mon, 21 Jul 2014 11:04 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jul 2014 11:04 AM (IST)
अब फर्नीचर पर नहीं पड़ेगी मानसून की मार

मानसून के दौरान फर्नीचर की चमक बनाए रखना कठिन कार्य हो जाता है। कारण, हवा में नमी के स्तर में वृद्धि। इस मौसम में फर्नीचर की देखभ्भाल बहुत आवश्यक है।

loksabha election banner

-खिड़कियों के पास लकड़ी के फर्नीचर रखने से बचें। इसके साथ ही कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन बहुत जरूरी है।

-इस मौसम में फर्नीचर अक्सर जोड़ों की जगह से कमजोर हो जाते हैं। भले ही फर्नीचर में अच्छी सामग्री का उपयोग हुआ हो। इसके लिए ऐसे एडहेसिव का उपयोग करवाना चाहिए, जो वाटरप्रूफ हो।

-सोफे और कुर्सियां साफ करने के लिए गीले कपड़े का प्रयोग न करें। उन्हें साफ करने के लिए मुलायम और सूखे कपड़े का प्रयोग करें। सोफे पर फफूंद लग जाए तो लिक्विड एंटीसेप्टिक व गुनगुने पानी को मिलाकर मुलायम कपड़े से रगड़िए।

-अगर आपके घर में एंटीक फर्नीचर है तो अपने कमरे में हमेशा एक डीहिम्यूडिफायर रखें।

-वार्डरोब और अलमारी को दीवार से कुछ इंच दूर रखना चाहिए। अपनी अलमारी में नेफ्थालीन या कपूर रखें, वे नमी को अवशोषित करेंगे।

-अलमारी में नीम के पत्ते और लौंग रखने से सिल्वर फिश नहीं लगती, जो कि बरसात के मौसम का एक आम कीड़ा है।

-लकड़ी के फर्श की ठीक से पॉलिश होनी चाहिए, क्योंकि नमी फर्श को खराब कर देती है।

-नायलॉन वाली और पेंटेड मेटल वाली गार्डेन चेयर को भी मानसून के दौरान घर के अंदर रखें। यह उन्हें रंग उड़ने या दरारों से बचाएगा।

-मानसून के दौरान सूत से बनी कालीन को हटा दें।

-आजकल किचन में काफी मात्रा में लकड़ी का प्रयोग होता है। अत: किचन को भी नमी से बचाकर रखें। किचन में नमी के स्रोत की पहचान करें और प्रभावित क्षेत्र को सूखा रखें। रसोईघर में वेंटिलेशन नमी का स्तर कम करने में मदद करेगा।

-नमी और आ‌र्द्रता वाली जगह में दीमक भी पनप सकती है। इसलिए समय-समय पर दीमक को मारने के लिए दवा का प्रयोग करें। दीमक घर के फर्नीचर को खराब सकती है।

मानसून का मौसम कुछ महीनों के लिए रहता है। इसलिए बेहतर है कि किसी प्रोफेशनल से राय ली जाए। इससे मानसून के दौरान होने वाली समस्या से आसानी निपटा जा सकता है। साथ ही फर्नीचर बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वाटरप्रूफ एडहेसिव का उपयोग करें।

(नीलेश मजूमदार, लेखक पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लि. से संबद्ध हैं)

पढ़ें:बड़े काम की छोटी बातें

पढ़ें:जानिए कितनी जरूरी है पैरेंट्स मैनेजमेंट?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.