Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति का ये सच जानकर हैरान हो जाएंगी आप

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 12:52 PM (IST)

    क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपके पति आपसे कुछ छिपा रहे हैं तो सच जानकर हैरान रह जाएंगी आप

    पत्नियों की अक्सर यही शिकायत होती है कि उनके पति अपने दिल की बात उनके साथ शेयर नही करते। ऐसा लगता है जैसे कि वह उनसे कुछ छिपा रहे हैं। क्या आप भी ऐसा महसूस करती हैं? कभी ऐसा तो नही ये पुरुष का स्वभाव होता है, तो आइये जानते हैं क्या है इसके पीछे का सच...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पत्नियां पति से जरूर छुपाती हैं ये बातें

    आपको ये पढ़कर हैरानी होगी कि एकांत के उन पलों में पति को प्यार करते समय अजीब सी असुरक्षा महसूस होती है। खासकर तब जब उन्हें लगता है कि पत्नी उसका मन रखने के लिए फेकऑर्गेज्म का सहारा ले रही है। बेहतर होगा कि आप अपनी तृप्ति और अतृप्त होने की बात पति से खुलकर शेयर करें।

    अगर आप से कोई बड़ी गलती हो जाए, तो बगलें झांकने से बेहतर है अपने साथी की आंखों में आंखें डालकर उनसे सॉरी जरूर कहे। अधिकतर पुरूषों का मन इसी से पिघल जायेगा और वो सबकुछ भुलाकर आपको अपने गले लगाने से परहेज नही करेंगे।

    पढ़ें: होने वाली है शादी तो इससे करें परहेज

    कुछ पुरूषों का कहना होता है कि उन्हें महिलाओं का मेकअप करना बिलकुल पसंद नहीं। लेकिन अगर वो किसी को मेकअप में देख लें, तो वे तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते। इसको आप नेगेटिव बिल्कुल भी न लें,

    दरअसल ऐसे पुरुषों को लाइट और नेचुरल मेकअप पसंद होता है।

    पुरुषों में प्यार दुलार दिखाने की आदत नही होती है। लेकिन अगर आप कहें कि आपको ऐसा पसंद हैं तो वो आपको मनाने के लिये आपको दुलारने की जरूरी कोशिश करेंगे। क्योंकि किसी भी बात को ज्यादा देर तक खींचना उन्हें पसंद नही होता, वह जल्द से जल्द बात को खत्म कर माहौल ठीक करना चाहते हैं।

    पढ़ें: स्मार्ट वर्क के बावजूद नहीं मिलता प्रमोशन तो ये खबर बस आपके लिए है

    comedy show banner
    comedy show banner