बच्चा बदली मामला : अब 26 को एक दूसरे को सौंपेंगे बच्चे
केएनएच में बच्चा बदलने के मामले में हाईकोर्ट ने दोनों बच्चों को उनके असली मां-बाप को सौंपने का आदेश सुनाया। दोनों परिवार अब 26 अक्टूबर को बच्चे अदल ...और पढ़ें

शिमला [जेएनएन]: कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) में बच्चा बदलने के मामले में डीएनए रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद हाईकोर्ट ने दोनों बच्चों को उनके असली मां-बाप को सौंपने का आदेश सुनाया। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी।
पढ़ें: डीएनए टेस्ट ने साबित किया, बदला था केएनएच में बच्चा
केएनएच में बच्चा बदलने के मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले पर हाईकोर्ट में शुक्रवार दोपहर ढाई बजे सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों बच्चों के माता-पिता कोर्ट में उपस्थित रहे। मुख्य न्यायाधीश मसूर अहमद मीर और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लाया गया। सुनवाई शुरू होते ही मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों के अभिभावकों को डीएनए रिपोर्ट से अवगत करवाया। मुख्य न्यायाधीश ने बच्चा अदला-बदली की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से ज्यादती दोनों परिवारो के साथ हुई।
पढ़ें: खुद को खतरे में डाल बचाई दूसरों की जान
मुख्य न्यायाधीश ने दोनों बच्चो के अभिभावको से कहा कि हालांकि बच्चों को अलग करना दुखदायी व पीड़ादायक होगा, लेकिन यदि दोनों परिवार इन बच्चों को भाई-बहन मानकर आगे बढ़े तो वह पीड़ा धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।
पढ़ें: ..तो तबाह हो जाती पहाड़ों की रानी
नहीं बक्शे जाएंगे दोषी
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। कोर्ट ने पुलिस व अस्पताल प्रशासन को आदेश दिए कि वह इस मामले की तय तक जाकर अंजाम तक पहुंचाएं। कोर्ट की सलाह के बाद दोनों बच्चों के माता-पिता रजिस्ट्रार जनरल के कक्ष में समझौते के लिए बैठे। उन्होंने निर्णय लिया कि दोनों पक्ष 26 अक्टूबर को बच्चों की अदला-बदली करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।