पानी भरने गई नाबालिग लड़की से दो युवकों ने किया दुराचार
मंडी की धर्मपुर पंचायत के बनवार गांव में एक नाबालिग युवती से सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ़तार कर ...और पढ़ें

धर्मपुर [जेएनएन] : जिला मंडी की धर्मपुर पंचायत के बनवार गांव में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। बनवार में समीप के एक गांव के दो युवकों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब गांव की एक नाबालिग बावड़ी में पानी भरने जा रही थी। वहां अकेली पाकर दो युवकों ने उससे सामूहिक दुराचार किया।
पढ़ें: शादी का झांसा देकर पांच साल करता रहा दुष्कर्म, अब ढूंढ रही पुलिस
पीड़िता की मां ने पुलिस थाना धर्मपुर में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उसने कहा कि जब वह मनरेगा का काम ख़त्म करके घर आई तो उसकी 15 साल की बेटी घर पर नहीं थी। कुछ देर बाद जब लड़की आई तो वह बदहवास अवस्था में थी और मां को सामने देख रोने लगी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथ दो चूहडू रा बल्ह गांव के दो युवकों ने दुराचार किया।
पढ़ें: कुल्लू में दुष्कर्म के दो दोषियो को 20-20 साल का कठोर कारावास
पीड़ित ने उनके नाम लवलीश ( 20 ) व सुनील कुमार ( 23 ) निवासी चूहड़ू रा बल्ह, लौंगणी बताए हैं। उधर, थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडीकल करवाया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना धर्मपुर लाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।