Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में पुल‍िस पर बरसाए प्‍याज आलू

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 01:15 PM (IST)

    नगर पर‍िषद मंडी के अस्‍पताल रोड के समीप स्‍थ‍ित सकोढ़ी पुल से रेहड़ी फ़डी वालों को हटाने के ल‍िए पहुंची पुल‍िस व नगर पर‍िषद की टीम उल्‍टे पांव लौटना प ...और पढ़ें

    Hero Image

    मंडी [जेएनएन] : नगर परिषद मंडी के अस्पताल रोड के समीप स्थित सकोढ़ी पुल से रेहड़ी फ़डी वालों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस व नगर परिषद की टीम उल्टे पांव लौटना पड़ा। यहां रेहड़ी फड़ी वालों को हटा रही पुलिस की टीम रेहड़ी फड़ी वालों ने आलू प्याज फेंकना शुरू कर दिए। इसके अलावा कुछ अलावा कुछ लोगों ने पत्थर भी बरसा दिए। हालात काफी गंभीर होता देख, पुलिस व नगर परिषद की टीम वापस लौट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भोरंज के विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान नहीं रहे

    यहां के सकोढ़ी पुल में काफी समय से कई रेहड़ी फड़ी वाले सब्जी बेचते है। इनको नगर परिषद ने हटाने के फरमान जारी किए हुए हैं। लेकिन यह लोग यहां से हटने को तैयार नहीं हैं। आज सुबह नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।

    पहले सभी को शांति से हटने के लिए कहां गया। लेकिन जब कोई उठने को तैयार नहीं हुआ, तो पुलिस ने उन्हें खुद हटाना शुरू कर दिया। इस पर रेहड़ी फड़ी वाले भड़क उठे और उन्होंने अपनी फड़ी से आलू व प्याज ही उठाकर पुलिस पर फेंकना शुरू कर दिया। इसके अलावा कुछ लोगों ने पत्थर भी बरसा दिए। इससे एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। पुलिस फिलहाल मौके से वापस चली गई है। संभावना है कि पुलिस टीम फिर पूरे दलबल के साथ मौके पर आएगी। इसको लेकर अब भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

    पढ़ें: मंडी के चौंतड़ा में युवक की हत्या