Move to Jagran APP

Himachal News: 'पाकिस्‍तान का समर्थन लेती है कांग्रेस...'; अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर लगाया आरोप

Himachal News केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी वोट पाने के लिए पाकिस्‍तान का समर्थन चाहती है। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। अनुराग ने आगे कहा कि कभी-कभी कांग्रेस नेता चीन की भाषा बोलते हैं।

By Agency Edited By: Himani Sharma Published: Fri, 10 May 2024 05:53 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 05:53 PM (IST)
अनुराग ठाकुर ने सुक्‍खू सरकार पर लगाया आरोप (फाइल फोटो)

पीटीआई, शिमला। हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजिंदर राणा के लिए प्रचार करने के लिए अनुराग ठाकुर सुजानपुर गए। यहां केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

अनुराग ने कहा कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन पाकिस्‍तान की भाषा बोलते हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी वोट पाने के लिए पाकिस्‍तान का समर्थन चाहती है।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में पत्रकारों से बातचीत की। उन्‍होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार पाकिस्तान का समर्थन करने, सनातम धर्म को कुचलने और हिंदू समुदाय का अपमान करने वाले बयान देते हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और वोट पाने के लिए पाकिस्तान का समर्थन चाहती है।

अनुराग ने आगे कहा कि कभी-कभी कांग्रेस नेता चीन की भाषा बोलते हैं। इससे पता चलता है कि विदेशी शक्तियों का हाथ कांग्रेस के साथ है। ये लोग सेना को कमजोर करना और परमाणु हथियारों को नष्ट करना चाहते हैं।

पाकिस्तान के पक्ष में बोलते हैं कांग्रेसी: केंद्रीय मंत्री

अनुराग ठाकुर ने अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कोटा कम करने और इसे मुसलमानों को देने पर भी कांग्रेस पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट करने की बात क्यों करती है और उसकी भाषा पाकिस्तान के पक्ष में क्यों है और इसके विपरीत क्यों है।

यह भी पढ़ें: Himachal News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विपरीत हुई भर्ती... संसदीय सचिवों की नियुक्ति मामले में HC में आज भी होगी जिरह

कांग्रेस सहित इन दिग्‍गज नेताओं पर भी बरसे अनुराग

अनुराग ने पाकिस्तान के चूड़ियां नहीं पहनने और परमाणु बम रखने संबंधी टिप्पणियों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बिना हमला किया।

उन्‍होंने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम एक परमाणु शक्ति हैं और हमारी सेना के पास ऐसा करने की क्षमता है। सर्जिकल स्ट्राइक करो और दुश्मनों को उनके घरों में मारो। ठाकुर ने आगे कहा कि हमारी बहनें जो चूड़ियां पहनती हैं और एके-47 राइफल रखती हैं, उनमें घुसपैठियों को मारने की हिम्मत है।

अनुराग ने सुजानपुर में राजिंदर राणा के लिए किया प्रचार

वहीं विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजिंदर राणा के लिए प्रचार करने के लिए सुजानपुर में थे। राणा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सुजानपुर से ठाकुर के पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल को हराया था। वह उन छह कांग्रेस विधायकों में से थे, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया और बाद में भगवा पार्टी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: Himachal News: विक्रमादित्य ने मंडी से तो आनंद ने कांगड़ा से भरा पर्चा, CM सुक्खू-प्रतिभा सिंह सहित कई नेता रहे मौजूद

भाजपा के टिकट पर सुजानपुर से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे राणा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैंने लोगों से भाजपा को वोट देने और डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.