Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िलासपुर में कार खाई में ग‍िरी, बाप व बेटे की मौत

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 05:17 PM (IST)

    ह‍िमाचल प्रदेश के बिलासपुर के भराड़ी पुलिस थाना के तहत बाड़ा द घाट में देर रात एक कार के खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार बाप बेटे की मौत हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब‍िलासपुर में कार खाई में ग‍िरी, बाप व बेटे की मौत

    जेएनएन, ब‍िलासपुर: ह‍िमाचल प्रदेश के बिलासपुर के भराड़ी पुलिस थाना के तहत बाड़ा द घाट में देर रात एक कार के खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार बाप बेटे की मौत हो गई है। हादसे में मृतक का दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जगदेव के उपचार के लिए भराड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात लैहड़ी सरेल के ध्योल निवासी लैहरू राम कार में सवार हो कर अपने दो बेटों बलदेव राज व जगदेव के साथ घर की तरफ जा रहा था। कार लैहरू राम का बेटा बलदेव राज चला रहा था। मलोट रोड के निकट अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया जिससे कार अनियंत्रित हो कर करीब ढाई सौ फुट गहरी खाई
    में लुढ़कती हुई नाले में जा गिरी। रात करीब पौने एक बजे जगदेव की पत्नी ने मोबाइल पर फोन कर घर कब तक आने की बात कही तब जगदेव ने बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस थाना से एएसआई प्रताप की अगुआई में घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची। भारी बारिश के बीच पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचाया।

    इसके बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए भराड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने  बलदेव राज व लैहरू राम को मृत घोषित कर दिया। एएसआई प्रताप चंद ने बताया कि हादसे में घायल जगदेव राज को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े छात्रा को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म