Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा से फिर की आरोपियों ने दरिंदगी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 10:42 AM (IST)

    सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा से आरोपियों ने फिर दुष्कर्म किया। छात्रा फिलहाल पीजीआइ में भर्ती है।

    वेब डेस्क, रोहतक। भिवानी की एक कॉलोनी की रहने वाली बीएससी की छात्रा से पांच युवकों ने फिर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बना लिया। इन्हीं युवकों ने तीन साल पहले भी उससे दुष्कर्म किया था। युवक उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे, जब वह नहीं मानी तो उन्होंने दोबारा उससे दरिंदगी की। रेप पीडि़त छात्रा का फिलहाल पीजीआइ में उपचार चल रहा है। अभी भी उसे बोलने में दिक्कत आ रही है। वहीं, आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की गत दिनों शहर के सुखपुरा पावर हाउस के पास बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। एसपी का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी को दिल्ली-भिवानी में दबिश दे रही है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीच-बीच में होश में आ रही पीडि़ता यही कह रही है कि सॉरी पापा, मैं आपका सपना पूरा नहीं कर पाउंगी। आप चाहते हो कि मैथ की प्रोफेसर बनूं, लेकिन मैं ऐसे हालातों में प्रोफेसर नहीं बन सकती...।

    पढ़ें : हैलो! कंट्रोल रूम, मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म हो गया


    महिला आयोग ने एसएमएस भेज कहा, कार्रवाई करें एसपी
    महिला आयोग की चेयरमैन कमलेश पांचाल ने बताया कि उन्हें इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी है। इसलिए हमने रोहतक एसपी राकेश आर्य को एक मैसेज करके इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है। अभी तक उनका कोई जवाब तो नहीं आया है। जल्द ही वह रोहतक का दौरा करके पीडि़त छात्रा से बात करेंगे और पुलिस की कार्रवाई की भी जांच करेंगे।
    पीजीआइ की महिला गार्ड ने धमकाया तो बेहोश हुई दुष्कर्म पीडि़त
    पीडि़ता के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पीजीआइ की महिला गार्ड छात्रा को देखने आने वालों को धमकी देती है। गत दिवस भी महिला गार्ड ने जोर से परिवार वालों को धमकाया तो छात्रा बेहोश हो गई। इस मामले में पीजीआइ के डीएमएस डॉ. कुलदीप ने कहा कि वह रविवार को छुट्टी पर हैं। आज पीडि़ता के परिजनों से बात कर गार्ड का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

    पढ़ें : रिश्वत न देने पर चालान, चालक ने बनाई वीडियो

    कोर्ट में चल रहा है पिछला केस

    परिजनों ने बताया कि वर्ष 2013 में भिवानी के एक कॉलेज में जाते समय पांच युवकों ने उनकी बेटी का अपहरण कर गैंगरेप किया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। यह मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।
    पढ़ें : नाबालिग लड़की को ले गया जंगल, फिर खुद व दोस्त से करवाता रहा दुष्कर्म