बिचौलियों का तंत्र तोड़ने में सफल रही केंद्र सरकार : नकवी
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश कसने में सफल रही है।

जेएनएन, पानीपत । केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में विचौलियों को रोकने में सफल साबित हुई है। पहले कुछ विचौलियों की ऊपर तक पहुंच होती थी और वही जनता का काम करवाते थे, लेकिन अब बिना बिचौलियों के निर्बाध लोगों के काम हो रहे हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में केंद्र व हरियाणा की मनोहर सरकार पूरी तरह से सफल रही है।
नकवी यहां एसडी विद्या मंदिर सीनियर विंग में अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार थ्री टी पर काम कर रही है। थ्री टी से आशय टीचर, टीफिन और टायलेट से है। सरकार की मंशा है कि स्कूलों में टीचिंग स्टाफ पूरा हो, बच्चों के खाने की व्यवस्था हो और टायलेट की व्यवस्था हो। यही नहीं, मदरसों में यदि शिक्षकों की कमी है तो सरकार वहां टीचर उपलब्ध कराएगी।
इससे पूर्व नकवी ने यहां फतेहपुरी चौक के पास स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नकवी ने माटा चौक के पास रेनू के घर जलपान किया। दिहाड़ी मजदूरी करने वाली रेनू ने मंत्री के आदर सत्कार किया। बता दें, पानीपत दौरे पर आने से पूर्व नकवी ने सबसे गरीब के घर चाय पीने की इच्छा जताई थी। रेनू के घर में मीटर तक नहीं है। स्ट्रीट लाइट से उजाला होता है। रेनू का कहना है कि सरकार अगर नौकरी दे तो वह अपने बच्चों को पढ़ा सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।