Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त बस पास बांटकर बुरी फंसी मनाेहरलाल सरकार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 06:48 PM (IST)

    मनोहर सरकार के लिए अफसरों की सिफारिश पर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा के पास जारी करना मुसीबत बन गया है। कांग्रेस विधायक करन दलाल ने इस मामले को गर्मा दिया है।

    Hero Image
    मुफ्त बस पास बांटकर बुरी फंसी मनाेहरलाल सरकार

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में मंत्रियों और अफसरों के चहेताें व कर्मचारियों को हरियाणा रोडवेज के बसाें में यात्रा का मुफ्त पास जारी करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यह मामला मनोहरलाल सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। अफसरों की सिफारिश पर ये बस पास जारी कर दिए गए, जबकि इसका कोई नियम या पॉलिसी नहीं है। कांग्रेस विधायक ने यह मामला बुधवार को फिर उठाया और मनोहर लाल सरकार को आरोपों के घेरे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक करण दलाल ने कहा, हाई कोर्ट या लोकायुक्त के पास करेंगे शिकायत

    करण दलाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यह मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि शिकायत के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब इस मामले को लोकायुक्त और हाई कोर्ट में ले जाने की तैयारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: रिवाल्वर दिखा पुलिसकर्मियों ने किया हंगामा, बस में महिला को नहीं दी सीट

    हरियाणा विधानसभा में मामला उठा चुके कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में सूचना का अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों का पुलिंदा पत्रकारों को दिखाया। दलाल ने बताया कि उन्‍होंने 19 जनवरी को चंडीगढ़ के आइजी के समक्ष आरोपी अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराने को शिकायत दी थी।

    यह भी पढ़ें: अब हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगेगा 12 हजार का टीका

    उन्‍होंने कहा कि पांच माह बाद भी इस मामले में न तो डीडीआर की गई और न एफआइआर दर्ज की गई है। पिछले माह उन्होंने आइजी को फिर पत्र लिखकर मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
    दलाल ने मनोहरलाल सरकार पर जमकर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि विरोधियों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं और सीबीआइ जांच के नाम पर विरोधी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और दूसरी तरह मनोहर लाल सरकार के आला अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।


    658 लोगों को मुफ्त पास की बंदरबांट

    दलाल ने कहा, आरटीआइ में मिले जवाब के मुताबिक पिछले साल मुख्यमंत्री सचिवालय और सिविल सचिवालय के अफसरों की सिफारिश पर कुल 658 लोगों को मुफ्त बस पास जारी किए गए। इनमें सीएम हाउस के चपरासी, रसोइया, सफाई कर्मी से लेकर वेटर, पीए, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर शामिल हैं। मुख्यमंत्री निवास और सचिवालय के 378, वित्त विभाग के 101, परिवहन मंत्री के 38, मुख्य सचिव कार्यालय के 37 और सीएम के ओएसडी की सिफारिश पर 18 लोगों को बस पास दिए गए।

    इस साल नहीं बना कोई पास

    वर्ष 2015 में 557 और वर्ष 2016 में 628 पास जारी किए गए थे। इस साल जनवरी से अब तक सचिवालय स्टाफ के किसी कर्मचारी को मुफ्त यात्रा पास जारी नहीं किया है। नियम न होने के बावजूद कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही थी जिसे हमने फिलहाल बंद कर दिया है।

                                                                                             -कृष्ण लाल पंवार, परिवहन मंत्री,हरियाणा।