Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैलजा पर टिप्पणी मामले में भाजपा सांसद पर एफआइआर दर्ज करने के आदेश

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 09:05 AM (IST)

    कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा के विरुद्ध टिप्पणी करने के मामले में भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया पर एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश की गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैलजा पर टिप्पणी मामले में भाजपा सांसद पर एफआइआर दर्ज करने के आदेश

    जेएनएन, पंचकूला। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक बीएस संधू को अंबाला के भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश की है। सांसद पर कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा के विरुद्ध टिप्पणियां करने के आरोप हैं। आयोग की उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने डीजीपी को भेजे पत्र में एफआइआर दर्ज करने के बाद सात दिन के भीतर रिपोर्ट देने को भी कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि सुमन दहिया ने यह आदेश अपने कार्यकाल के आखिरी दिन जारी किए हैं। उनका कार्यकाल 22 मई 2014 से शुरू हुआ था जो सोमवार को खत्म हो गया है। अंबाला के भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया पर आरोप है कि उन्होंने राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के दौरान कुमारी सैलजा पर गलत टिप्पणियां की थी। महिला कांग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष सुमित्रा चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने पिछले दिनों पंचकूला स्थित सांसद के निवास पर उनका पुतला भी फूंका था।

    सांसद की पत्नी दे चुकी हैं सफाई

    सांसद की पत्नी एवं भाजपा की प्रांतीय उपाध्यक्ष बंतो कटारिया इस बात को स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनके पति ने कोई गलत बयानबाजी नहीं की। उसे जान बूझकर तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। सोमवार को महिला कांग्रेस की प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान रंजीता मेहता महिला आयोग की चेयरपर्सन कमलेश पांचाल और वाइस चेयरपर्सन सुमन दहिया से मिलने गई। उनके साथ महिला नेत्री वेणु अग्रवाल, गीता शर्मा, शोभा और कनिका भी थीं।

    वेणु ने आयोग को दी शिकायत

    महिला कांग्रेस अंबाला छावनी की जिला प्रधान वेणु अग्रवाल की ओर से उन्होंने आयोग के समक्ष सांसद की शिकायत की और कहा कि भाजपा सांसद ने कांग्र्रेस की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां की हैं, जबकि भाजपा खुद को महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी के रूप में पेश करती है।

    जनवरी में लिखा था पत्र

    महिला आयोग ने कांग्रेसियों द्वारा दिए गए दस्तावेज और वीडियो फुटेज भी देखी। इसे देखने के बाद वाइस चेयरपर्सन सुमन दहिया ने कहा कि जनवरी में सभी पार्टी प्रमुखों को पत्र लिखा था कि वह अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को महिलाओं पर टिप्पणी करने से रोकें।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री सैलजा को लौंग का लश्कारा बता भाजपा सांसद कटारिया विवादों में फंसे