Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती कार में लगी अचानक आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 10:02 AM (IST)

    करनाल में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में छह लोग सवार थे। उन्होंने आग की लपटें उठती देख कूदकर जान बचाई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चलती कार में लगी अचानक आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान

    जेएनएन, घरौंडा (करनाल)। शनि मंदिर के पास गत दिवस चलती कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार सवार एक महिला व दो बच्चों सहित छह लोग बाल-बाल बचे। दो फायर बिग्रेड गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी राजेश कुमार अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। शनि मंदिर में पास अचानक चलती कार आग लग गई। आग लगते ही पूरा परिवार बुरी तरह से सहम गए और उन्होंने कार से कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गई। हाईवे पर कार में आग लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।

    लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। घरौंडा व पानीपत से फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारू किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। मामले की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: मेड ने मालिकन का कराया दुष्कर्म, फोटो खींचकर करती रही ब्लैकमेल