मेड ने मालिकन का कराया दुष्कर्म, फोटो खींचकर करती रही ब्लैकमेल
घर पर काम करने वाली महिला ने अपनी मालकिन का अपने पुरुष मित्र से दुष्कर्म कराया और छह माह तक उसे ब्लैकमेल करती रही। मेड ने उससे डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठे।
जेएनएन, भिवानी। कोंट रोड निवासी महिला को उसके घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका (मेड) ने जाल में फंसाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी। मेड ने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया। इस दौरान मेड के पुरुष मित्र ने उससे दुष्कर्म किया। मेड ने इस दौरान उसकी अश्लील फोटो खींच दी और इसके बाद मेड व उसका पुरुष मित्र उसे ब्लैकमेल करने लगे।
कोंट रोड देव नगर निवासी 27 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में एक महिला रहती थी। महिला को उसने मेड के तौर पर अपने घर में काम पर रख दिया। एक दिन मेड ने अपने पुरुष मित्र रमेश को घर पर बुलाया और उसे (मालकिन) नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती उसे बेहोशी छाने लगी।
यह भी पढ़ें: दुल्हन कर रही थी दूल्हे का इंतजार, अचानक फोन आया और टूट गया सपना
महिला के मुताबिक इसके बाद रमेश ने उसे दुष्कर्म किया। वहीं, मेड ने इस दौरान उसकी अश्लील फोटो खींचती रही। महिला को जब होश आया तो मेड व रमेश ने कहा कि उन्होंने उसकी अश्लील फोटो खींची हैं। इसके बाद महिला को ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों अक्सर उसे ब्लैकमेल करते और रमेश हवस मिटाता रहता।
यह भी पढ़ें: चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, फिर पाप छिपाने को देने लगा धमकी
एक दिन मेड व रमेश ने महिला से डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की। महिला ने मना किया तो वह कहने लगे कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो वह उसकी अश्लील फोटो उसके पति को दिखा देंगे। इस पर महिला ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी दोनों उसे ब्लैकमेल करते रहे। महिला छह माह तक दुष्कर्म की शिकार होती रही।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक: पिता से बचकर भागी और फिर हाेती रही दुष्कर्म का शिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।